Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के बारे में सामने आई पूरी जानकारी

$
0
0
samsung-galaxy-s8-render-leak-2

सैमसंग इस साल गैलेक्सी सीरीज में एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और और गैलेक्सी एस8 प्लस को लॉन्च कर सकती है। जिनके बारे में काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।


काफी समय से चर्चा है कि सैमसंग इस साल नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 बाजार में उतारने की तैयारी में है। फिलहाल यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। किंतु इस स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। वहीं अब रशियन ब्लॉगर Eldar Murtazin द्वारा सैमसंग गैलेक्सी एस8 के बारे में पूरी जानकारी पेश की गई है।

मर्टाजिन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 दो वेरियंट में लॉन्च होगा। जिसमें एक वेरियंट गैलेक्सी एस8 में 5.7-इंच का डिसप्ले और दूसरे वेरियंट गैलेक्सी एस8 प्लस में 6.2-इंच डिसप्ले उपलब्ध होगा। कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन का उपयोग किया गया था। नए स्मार्टफोन का आकार और डिसप्ले लगभग गैलेक्सी एस7 के समान होगा। जानकारी के अनुसार कंपनी नए स्मार्टफोन में बॉडी टू स्क्रीन रेटियो का उपयोग होगा। वहीं हाल ही में जीएसएमअरीना पर दी गई रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस में केवल आकार में अंतर देखने को मिल सकता है।

इसे भी देखें: रिलायंस जियो का ये एप रखेगा आपकी हेल्थ का ध्यान

जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एस8 में 5.7-इंच डिसप्ले और इसका आकार 140.14×72.2×7.3एमएम हो सकता है जो कि गैलेक्सी एस7 ऐज की तुलना में काफी स्लिम है। गैलेक्सी एस7 ऐज में 150.9×72.6×7.7एमएम आकार का उपयोग किया गया है। गैलेक्सी एस8 प्लस में 152.38×78.51×7.94एमएम आकार होगा और इसका डिसल्पे 6.2-इंच का हो सकता है। जो कि गैलेक्सी एस7 ऐज की तुलना में बड़ा डिसप्ले है।

मर्टाजिन के अनुसार सैमसंग ने नए स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप पेश किए जिसमें इसके पूरे डिजाइन को देखा जा सकता है। गैलेक्सी एस8 के दोनों वेरियंट में सैमसंग की नई एमोलेड डिसप्ले तकनीक का उपयोग किया गया है। जिसके जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सामने आया था। मर्टाजिन का कहना है कि वह वीडियो केवल एक अफवाह था गैलेक्सी एस8 से जुड़ा कोई वीडियो अभी सामने नहीं आया। वहीं उन्होनें इस बारे में स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी नहीं दी कि सैमसंग इस बार फिजिकल होम को हटा सकती है और डिसप्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग कर सकती है। जबकि सैमसंग सेंसर का बैक पैनल में उपयोग करता है जैसा कि गैलेक्सी नोट 7 में किया गया। वहीं उम्मीद है कि आने वाले स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए आईरिस सेंसर फीचर का उपयोग हो सकता है।

इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 होगा आईपी68 तकनीक से लैस, जो बनाएगा इसे पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक

अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या एक्सनोस 8895 चिपसेट पर पेश हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 64जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। कितु अभी इसके 8जीबी रैम वेरियंट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3.5एमएम का आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध होंगे। इसमें उपयोग होने वाली बैटरी गैलेक्सी एस7 के समान हो सकती है।

वहीं उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 एंडरॉयड 7.1.1 नुगट पर पेश हो सकता है। इसमें सैमसंग पे, सैमसंग क्लाउड और बिक्सी एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स पीलोडेड हो सकते हैं। वहीं मर्टाजिन के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस6 की शुरूआती कीमत 700 डॉलर यानि लगभग 47,600 रुपए हो सकती है। जबकि गैलेक्सी एस8 प्लस की शुरूआती कीमत 850 डॉलर यानि लगभग 57,800 रुपए हो सकती है।

एक अन्य लीक खबर के अनुसार अगले महीने आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में सैमसंग नए स्मार्टफोन का प्रदर्शन कर सकती है। जबकि मर्टाजिन का कहना है​ कि गैलेक्सी एस8 अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

इसे भी देखें: मी 6 की कीमत और लॉन्चिंग को लेकर शाओमी के VP ने दिया हिंट, जानें इसके बारे में सबकुछ


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles