Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एलजी के नए स्मार्टफोन जी6 में हो सकता है क्वाडएचडी+ डिसप्ले

$
0
0
LG G5: The dual-camera setup on the LG G5 includes a 16-megapixel snapper with 78-degrees lens, and an 8-megapixel snapper with a 135-degrees lens. For all purposes, the 16-megapixel snapper is main camera, but the 135-degree 8-megapixel sensor kicks in when you zoom out to capture a very wide photo with a slight fish-eye effect.

एलजी ने दुनिया का पहले QHD+LCD डिसप्ले की घोषणा की है, जिसका रेशियो 18:9 होगा।


एलजी ने दुनिया के पहले 5.7-इंच QHD+(1440×2880 पिक्सल) डिसप्ले की घोषणा की है। इसका डिसप्ले रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 564ppi होगी। इस प्रकार का डिसप्ले यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही मल्टी-टास्किंग और डुल स्क्रीन फीचर के साथ इस बड़े स्क्रीन साइज के साथ कंपनी उपभोक्ताओं को आकर्षित करना चाहती है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 में इस डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी।

कोरिया आईटी टाइम्स की जानकारी के मुताबिक एलजी ने डिसप्ले के टच को और अच्छा बनाने के लिए इसमें इनटच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही टच कवर ग्लास ना होने की स्थिति में स्मार्टफोन का फ्रेम भी पतला रहेगा। कंपनी का दावा है कि इस डिसप्ले की मदद से यूजर्स को दिन की रोशनी में साफ दिखाई देगा।

ये भी देखें: फ्लिप्कार्ट एप्पल फेस्ट: आईफ़ोन 6 पर मिल रहा हैं Rs. 5,000 का सबसे बड़ा डिस्काउंट

जानकारी के अनुसार कवर ग्लास के अलावा, मॉड्यूल के भी 1 मिलीमीटर से कम मोटे होने का खुलासा हुआ है। कनवेंशनल क्वाडएचडी एलसीडी डिस्प्ले की तुलना में नए डिस्प्ले में ऊपर की तरफ बेजेल को ऊपर की तरफ 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत तक दांयी व बांयी तरफ कम किया गया है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए एलजी जी5 स्मार्टफोन में (1440×2560 पिक्सल) का क्वाडएचडी एलसीडी डिस्प्ले था।

एलजी अपने नए स्मार्टफोन जी6 को MWC 2017 में लॉन्च की तैयार है। माना जा रहा है कि एलजी जी6 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर पर आधारित होगा। वहीं इसमें 6GB रैम दी जाएगी। वहीं अब तक इसके इंटरनल स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी देखें: 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन पेगासुस 3एस, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ये भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4 भारत में 19 जनवरी को दे सकता है दस्तक


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles