Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

असूस जेनफोन एआर प्रोजेक्ट टैंगो स्मार्टफोन सीईएस 2017 में होगा लॉन्च, सामने आई जानकारी

$
0
0
asus-project-tango-smartphone

असूस जेनफोन एआर कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें टैंगो इनेबल होने के साथ ही डेड्रीम रेडी भी है।


लेनोवो द्वारा फैब2 प्रो लॉन्च करने के बाद अब असूस भी उपभोक्ताओं के लिए दूसरा स्मार्टफोन प्रोजेक्ट टैंगो लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी कल आयोजित होने वाले सीईएस 2017 इवेंट में लॉन्च करेगी। कंपनी द्वारा आॅफिशिलय ब्लॉग पर दी गई जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट टैंगो फीचर के साथ लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन क्वालकॉम प्रोसेसर पर आधारित होगा और इसे जेनफोन एआर नाम ​दिया गया है। हालांकि इस पोस्ट को बाद में ब्लॉग से हटा लिया गया।

जीएसएमअरीना पर इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी दी गई थी। जिसके अनुसार असूस जेनफोन एआर दुनिया का पहला प्रोजेक्ट टैंगो और डेड्रीम रेडी स्मार्टफोन होगा। यहां दिए गए पोस्ट के अनुसार ‘जेनफोन एआर और डेड्रीम व्यू हेडसेट और कंट्रोलर की मदद से उपयोगकर्ता शानदार तरीके से एप्स जैसे गूगल स्ट्रीट व्यू और फनटेस्टिक बीट्स, यूट्यूब के साथ पर्सनल वीआर सिनेमा, नेटफ्लिक्स, हुलु और एचबीओ के अलावा कुछ गेम जैसे अनजैक 2 और एलईजीओ ब्रिक्सहेड्ज आदि का आनंद ले सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट के अलावा लीक्सर इवेन ब्लास ने भी आने वाले स्मार्टफोन असूस जेनफोन एआर के बारे में ट्विट किया। जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन को लुक बिल्कुल पिछले जेनफोन स्मार्टफोन के समान होगा किंतु इसका बैक पैनल में दिया गया कैमरा सेटअप अलग होगा। गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो मिशन के अंतर्गत स्मार्टफोन में ऑग्युमेंटेड रियलिटी से टैंगो की शुरुआत हुई।

इससे पहले लेनोवो फैब2 प्रो में प्रोजेक्ट टैंगो का उपयोग किया गया था। इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का आरजीबी कैमरा, एक मोशन कैमरा और डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में मोशन सेंसिंग की मदद से उपभोक्ता 3डी मैप क्रिएट कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार असूस के आने वाले स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। किंतु कंपनी द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है नया स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर पेश होगा। हाल ही में असूस के सीईओ जेरी शैन द्वारा जेनफोन एआर स्मार्टफोन के बारे में संकेत दिया गया था जिसमें कहा गया कि इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस और फंक्शनलिटी के साथ तुलनात्मक कीमत होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles