Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

भीम एप आईओएस के लिए बहुभाषाई फीचर के साथ अगले 10 दिन में होगा लॉन्च

$
0
0
bhim-android-app-stock

आईओएस उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा लॉन्च किए गए सामान्य यूपीआई एप को उपयोग करने के लिए 10 दिन का इंतजार करना होगा।


देश में सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है। पिछले कुछ ही हफ्तों में इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के उपयोग में वृद्धि् हुई है। इसमें यूपीआई एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म में से एक है जिसके माध्यम से उपभोक्ता विभिन्न बैंकों में आसानी से आॅनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। जबकि सभी बैंको द्वारा उनका यूपीआई एप लॉन्च किया जा चुका है ऐसे में सरकार ने पिछले हफ्ते कॉमन यूपीआई एप को लॉन्च किया, जिसे भीम नाम यानि भारत इंटरफेस फॉर मनी दिया गया है। फिलहाल भीम एप एंडरॉयड स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है किंतु सरकार की योजना अब इसे जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च करने की है।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने जानकारी दी है कि भीम एप अगले 10 दिनों में बहुभाषाई सपोर्ट के साथ आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। वैसे कांत द्वारा भीम एप के आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है किंतु पहली बार नए फीचर के उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है। वहीं भीम एप के प्रति एंडरॉयड उपभोक्ताओं में बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया देखी गई। गूगल प्ले स्टोर पर अब तक भीम एप की 20 लाख से अधिक डाउनलोडिंग की जा चुकी है और प्ले स्टोर पर यह एप चार्ट में पहले स्थान पर है। हालांकि शुरूआत में इस एप को लेकर लोगों को लॉगइन और आॅथेंटिकेशन में समस्या हुई जिसे बाद में ठीक कर दिया गया। भीम एप लॉन्च होने के बाद केवल 3 दिन में गूगल प्ले स्टोर टॉप चार्ट में पहले स्थान पर

भीम एप एक साधारण यूपीआई एप है जिसका उद्देश्य एक ही जगह से आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराना हैं यह एप उपयोग में बेहद ही आसान है। एंडरॉयड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस एप का आकार केवल 2एमबी है जिसके लिए आपको स्मार्टफोन में अधिक स्टोरेज की आवश्यकता नहीं है। एप को उपयोग करने के लिए शुरूआत में उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 4 अंको को पासकोड सेट करना है और फिर अपने बैंक का चयन करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पेटीएम मोबाइल वॉलेट की तरह ही स्कैन और क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करने की भी सुविधा उपलब्ध है।

यह एप काफी आसान है और एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका रजिस्टर्ड नंबर यूपीआई एड्रेस बन जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका नंबर 9820098200 है तो आपका यूपीआई एड्रेस 9820098200@upi होगा। आप चाहें तो अपना यूपीआई एड्रेस कस्टमाइज कर सकते हैं। जानें क्या है यूपीआई और कैसे करता है काम

हालांकि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंडरॉयड उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। किंतु आईओएस यूजर्स की भी संख्या कम नहीं है। ऐसे में कैशलेस अर्थव्यवस्था में आईओएस यूजर्स के लिए सुविधाएं मुहैया कराना आवश्यक है। इसके अलावा सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में भी फीचर फोन के लिए यूएसएसडी आधारित प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया।

वहीं खास बात है कि सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए आधार इनेबल पेमेंट एप भी पेश किया गया। जिसमें केवल बायोमेट्रिक आॅ​थेंटिकेान की मदद से पेमेंट स्वीकार की जा सकती है। इसके लिए किसी प्रकार के कार्ड या मोबाइल फोन की आवश्यकता नहीं है। आधार पेमेंट एप: जानें कैसे करें आसान तरीके से पेमेंट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles