
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी ब्लास्ट की जांच के परिणाम को कंपनी इस महीने पेश कर सकती है जिससे यह पता चलेगा कि आखिर स्मार्टफोन में ब्लास्ट का क्या था।
साल 2016 में सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट की खबरें सामने आईं। जिसके बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री और उत्पाद पर रोक लगाते हुए इसकी जांच शुरू कर दी थी। कंपनी विस्फोट के पीछे के कारण जानने में व्यस्त रही और आंतरिक जांच पूरी होने की भी खबर सामने आई। वहीं अब रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग इस महीने गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट के पीछे कारण और परिणामों को पेश करने की तैयारी में है।
साउथ कोरिया के जोंगआंग आईबो के अनुसार सैमसंग अब गैलेक्सी नोट 7 फैबलेट में आग लगने की पीछे के कारण को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है कि आखिर इसमें आग क्यों लगी। यह माना जा रहा है कि उत्पादन के कुछ कारक इसके लिए जिम्मेदारी हैं और कंपनी ने उन सभी की जांच की है। कंपनी द्वारा जांच के परिणामों का खुलासा केवल इसलिए नहीं किया जा रहा ताकि दुबारा यह गलतियां न दोहराई जाएं। किंतु कंपनी की कोशिश है कि वह अपने ग्राहकों का विश्वास फिर से हासिल कर सके। सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के लिए मांगी माफी
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बेहतरीन डिवाइस बताया गया था किंतु इसमें ब्लास्ट की खबरों के बाद इसके बिल्कुल विपरीत हो गया। वहीं अब सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 साउथ कोरियन कंपनी के पोर्टफोलियो को सबसे खराब डिवाइस बन गया। थर्ड पार्टी द्वारा की गई जांच के बाद इसमें ब्लास्ट का पहला कारण इसके बैटरी डिजाइन को माना गया। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में सुपर स्लिम बॉडी का उपयोग किया गया जिसके लिए इसकी बड़ी बैटरी को काफी छोटा करना पड़ा। जांच के बाद सामने आए परिणामों में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। जिसमें बैटरी का गर्म होना भी विस्फोट का कारण माना गया है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को लॉन्च के दौरान तकनीकी तौर पर हर किसी के द्वारा सराहना मिली थी किंतु यह फैबलेट इसमें बिल्कुल विफल रहा। जिसके बाद कंपनी ने ग्राहकों से इसे न उपयोग करने को कहा। ग्राहकों की सुरक्षा के लिए लगभग हर जगह इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में हो रहे विस्फोट से जुड़ी जांच हुई पूरी
जहां हम सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट की जांच के कारण जानने का इंतजार कर रहे हैं वहीं कंपनी अपने उपभोक्ताओं से इसकी विफलता के लिए माफी मांग चुकी है और अब इस साल गैलेक्सी एस8 को लॉन्च करने की तैयारी में है। सामने आई लीक खबरों के मुताबिक कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अप्रैल 2017 से पहले लॉन्च कर सकती है। अभी तक सामने आई जानकारियों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 में बेजल लेस, आॅल स्क्रीन कर्व्ड डिसप्ले हो सकता है। इसमें आॅप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। वहीं यह स्मार्टफोन पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक होगा। इसमें वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर आधारित होगा जिसमें 6जीबी और 8जीबी रैम हो सकती है। फोटोग्राफी के तौर पर डुअल कैमरा सैटअप और सेल्फी कैमरा में आॅटो फोकस की सुविधा उपलब्ध होगी।