Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी एस8 नहीं होगा नेविगेशन बटन: रिपोर्ट

$
0
0
samsung-galaxy-s-smartphone-getty

सैमसंग के आने वाले नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 में आईफोन 7 के समान 3डी टच डिसप्ले हो सकता है।


सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में ब्लास्ट की समस्या के बाद अब सबकी सैमसंग के आने वाले नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 पर है। सैमसंग अब तक इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारियां पेश कर चुकी है। जिसके मुताबिक सैमसंग नए गैलेक्सी एस8 को बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने के लिए कार्य कर रहा है। जिसमें गैलेक्सी एस7 की तुलना में काफी बेहतर होगा। पिछले कुछ महीनों से इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक खबरों व अफवाहों में गैलेक्सी एस8 के डिजाइन और हार्डवेयर से जुड़े कुछ संकेत दिए गए हैं। वहीं अब सामने आई नई लीक खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 में नेविगेशन बटन को हटा सकती है।

एंडरॉयड आथोरिटी वेबसाइट के अनुसार डेविड रुडोक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एस8 में एक भी नेविगेशन बटन नहीं होगा। इस बार कंपनी द्वारा 3डी टच फंक्शनैलिटी जैसे सॉफ्ट बटन का उपयोग कर सकती है। सामने आई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एस8 में उपयोग होने वाला प्रेशर सेंसिटिव डिसप्ले तकनीक बिल्कुल आईफोन 7 के 3डी टच के समान होगा। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में नहीं होगा 3.5 एमएम हेडफोन जैक: रिपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 दो अलग-अलग वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें एक 5.1-इंच डिसप्ले और दूसरा 5.5-इंच का डिसप्ले होगा। वहीं कंपनी 6-इंच डिसप्ले वाले एक अलग वेरियंट गैलेक्सी एस8 प्लस को भी पेश कर सकती है। जिसमें डुअल ऐज कर्व्ड डिसप्ले का उपयोग होगा। इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल एस पेन जैसी एक्सेसरीज भी उपलब्ध होगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट या एक्सनोस 8895 चिपसेट पर पेश हो सकता है। जिसमें 6जीबी और 8जीबी रैम उपलब्ध होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस8 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रीयर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें एक आरजीबी सेंसर के साथ 16-मेगापिक्सल रेजल्यूशन और दूसरा 8-मेगापिक्सल मॉड्यूल मोनो क्रोम सेंसर के साथ उपलब्ध हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए वायरलैस चार्जिंग क्षमता के साथ 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी के साथ वोएलटीई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश होगा।

गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज के समान गैलेक्सी एस8 भी पानी और धूल-मिट्टी अवरोधक होगा। साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर और आॅल्वेज आॅन डिसप्ले की सुविधा उपलब्ध होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में गूगल के गूगल असिस्टेंट की तरह पर्सनल डिजिटल असि​स्टेंट का इस्तेमाल कर सकती है। उम्मीद है कि गैलेक्सी एस8 अगले साल अप्रैल में न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल सैमसंग द्वारा इसके लॉन्च बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles