Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एलजी सीईएस 2017 में पेश करेगी ब्लूटूथ स्पीकर जिसे पहन सकते हैं गले में

$
0
0
lg tone studio bgr

एलजी सीईएस 2017 में दो नए आॅडियो वियरेबल डिवाइस एलजी टोन स्टूडियो और टोन फ्री को लॉन्च करेगा।


साल 2017 में होने वाले सीईएस में एलजी केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि नए आॅडियो वियरेबल लॉन्च करने की भी तैयारी में है। कंपनी इस इवेंट में वियरेबल आॅडियो एलजी टोन स्टूडियो और टोन फ्री का प्रदर्शन करेगी। इन वायरलैस स्पीकर को उपयोकर्ता आसानी से गले में पहन सकते हैं जो कि बेहतरीन साउंड देता है। इसके साथ वायरलैस ईयरबड और चार्जर उपलब्ध होगा। उपयोगकर्ता इस नेकबैंड का आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

एलजी टोन स्टूडियो की खासियत इसमें दिए गए चार स्पीकर्स हैं। इसमें फुल रेज ड्राइवर उपर की और दो वाइब्रेटिंग नीचे की ओर स्थित हैं। यह उपयोगकर्ता को शानदार साउंड का अहसास कराने में सक्षम है। मूवी या वीडियो देखते समय, म्यूजिक सुनते समय या फिर गेम खेलते समय श्रोता एक निजी सराउंड साउंड का अनुभव प्राप्त कर सकता है। इसमें उपयोग की गई साउंड को डीटीएस की साझेदारी से निर्मित किया गया है। टोन स्टूडियो में एक और खास फीचर हाई एंड डीएसी दिया गया है जो कि सही ऑडियो क्वालिटी द्वारा ध्वनि की गुणवत्ता को बढ़ाने का कार्य करता है। इस स्पीकर को पर्सनल स्पीकर की तरह उपयोग किया जाएगा जिसमें आपके कानों के पास ही आॅडियो प्ले होगा और आपको स्मार्टफोन व लैपटॉप करते वक्त या​ मूवी और टीवी शो देखते हुए किसी प्रकार के व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ेगा।

lg tone free bgr

एलजी टोन फ्री के साथ वायरलैस ईयरबड प्राप्त होंगे। जिन्हें आप चार्ज करके इसी नैकबैंड के अंदर दिए गए स्पेस में स्टोर कर सकते हैं। ​जो कि इनकमिंग कॉल्स, वाइब्रेशन अलर्ट और टेक्स्ट मैसेज के दौरान अतिरिक्त बैटरी पावर की सुविधा देने में भी सक्षम है। इसमें आपको ईयरबड रखने के लिए सुरक्षित स्थान भी प्राप्त होगा। टोन फ्री पूरी तरह से हैंड फ्री है। इसका उपयोग कर आप कॉल रीसीव करने के अलावा कॉल को इग्नोर कर सकते हैं। यह डिवाइस काफी हद तक सैमसंग गियर आईकोनेक्स ईयरबड के समान है किंतु इसमें नैकबैंड को शामिल किया गया है जो कि डिवाइस को बेहद ही खास बनाता है। एलजी के3, के4, के8, के10 और स्टायलस 3 स्मार्टफोन सीईएस 2017 में होंगे प्रदर्शित , जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

एलजी सीईएस 2017 में टोन स्टूडियो और टोन फ्री के अलावा और भी कई प्रोडक्ट पेश करेगा। जिसमें एलजी मेटल लेयर स्पीकर तकनीक फीचर्स से लैस टोन इंफिनिम शामिल है। इसके अलावा टोन अल्ट्रा भी पेश होगा जो कि जेबीएल और डुअल एमईएमएस माइक्रोफोन की साझेदारी से निर्मित है। जो कॉल में क्लियट्री बनाए रखने में सक्षम है। वहीं कंपनी के वियरेबल आॅडियो प्रोडक्ट में टोन प्लेटिनम, टोन एक्टिव+, टोन प्रो और एलजी फोर्स भी शामिल हैं जो सीईएस 2017 में प्रदर्शित होंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles