Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

शाओमी मी6 स्मार्टफोन 6 फरवरी को हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
xiaomi-mi5s-mi5s-plus-launched

शाओमी अपना नया स्मार्टफोन मी 6 फरवरी 2017 को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 16-मेगापिक्सल कैमरे से लैस होगा।


शाओमी मी6 की लॉन्चिंग डेट को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। अब कुछ नए लीक्स सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि शाओमी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी6 अगले साल 6 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। वहीं, हाल ही में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा हुआ था कि कंपनी वेलेंटाइन-डे के दिन 14 फरवरी 2017 को लॉन्च कर सकती है। लेकिन, अब खुलासा हुआ है कि शाओमी 6 फरवरी को एक स्पैशल इवेंट ऑर्गनाइज करेगी जिसमें इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।

कई खुलासों के अनुसार शाओमी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2017 में मी6 को पेश कर सकती है। जिसके बाद फरवरी में इस स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। हाल ही में लीक हुई तस्वीर के सामने आने के बाद शाओमी मी6 को लेकर चर्चा हो रही है। इससे पहले हुए खुलासा हुआ था कि इस स्मार्टफोम को तीन प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही खुलासा हुआ था कि शाओमी मी 6एस, मी 6ई, और मी 6पी तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इन तीनों वेरिएंट में अलग-अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। जैसे 6एस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन एसओसी प्रोसेसर, 6ई में मीडियटेक हीलियो एसओस, इसके अलावी ई का मतलब एक्सनोस चिपसेट है। वहीं, 6पी पाइनकोन एसोएस प्रोसेसर आधारित होगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि शाओमी का इसमें हुवाई की तरह अपने चिपसेट पर कार्य करता हुआ दिखाई देगा। इसे मी5 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है।

अभी तक सामने आए खुलासे के अनुसार शाओमी मी6 में 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले होगा। इसके साथ ही होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह स्मार्टफोन मैटल ब्लैक व डुअल टोन डिजाइन के साथ आ सकता है। मी6 में क्विक चार्जिंग की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी मदद से यूजर्स पांच मिनट स्मार्टफोन को चार्ज कर 5 घंटे तक यूज कर सकेंगे। शाओमी मी 6 वेलेंटाइन डे पर हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

जानकारी के अनुसार शाओमी मी6 एंडरॉयड 7.0 नूगट या एंडरॉयड 7.1 नूगट के साथ एमआईयूआई 9 ओएस पर आधारित हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए मी6 में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा जो की 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलइडी फ्लैश के साथ आ सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 4-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles