
नोकिया जल्द ही बाजार में एंडरॉयड आधारित स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। नोकिया साल 2017 में अपने नए 5 स्मार्टफोन पेश करेगी इस बात जानकारी सामने आ गई है।
काफी समय से चर्चा कि नोकिया के प्रशंसकों को जल्द ही फिर से नोकिया स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग पर आधारित होंगे। वहीं अब यह खुलासा हुआ है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) नोकिया स्मार्टफोन साल 2017 में अपने नए 5 डिवाइस लॉन्च करेगी। जिसके लिए कंपनी ने इसी साल एचएमडी ग्लोबल से एक समझौता किया है। वहीं इससे पहले एचएमडी द्वारा अधिकारिक स्पष्ट जानकारी दी गई थी कि नोकिया ब्रांड के एंडरॉयड स्मार्टफोन 2017 की शुरूआत में लॉन्च होंगे। अब एक ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि एचएमडी ग्लोबल 2017 की दूसरी और तीसरी तिमाही में चार नए फोन पेश करेगी जिनमें से एक नोकिया डी1सी हो सकता है।
बता दें कि हाल ही में नोकिया का एंडरॉयड आधारित स्मार्टफोन नोकिया डी1एस को बैंचमार्क साइट पर लिस्ट हुआ था। जहां आने वाले स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी भी दी गई थी। वहीं अब यह स्मार्टफोन अनटूटू बैंचमार्क पर यह स्मार्टफोन कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी के साथ लिस्ट हुआ है। जिसके अनुसार नोकिया डी1एस में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और फुल एचडी डिसप्ले उपलब्ध होगा।
डिजिट टाइम्स वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नोकिया द्वारा लॉन्च किए जाने वाले चार स्मार्टफोन में डब्लूक्यूएचडी व एफएचडी डिसप्ले के साथ 5-इंच से लेकर 5.7-इंच सक्रीन होगी। इसके साथ ही नोकिया डी1एस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जिसमें 5.5-इंच डिसप्ले व 3जीबी रैम की कीमत 200 डॉलर (लगभग 14,000 हजार रुपए) होगी व 5-इंच फुल एचडी डिस्पले व 2जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 150 डॉलर (लगभग 10,000 रुपए) होगी। नोकिया डी1 सी, नोकिया पिक्सल और नोकिया जेड2 प्लस स्मार्टफोन को हाल ही में ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। नोकिया डी1सी स्मार्टफोन में होगा 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और फुल एचडी डिसप्ले, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
कुछ समय पहले प्लेफुलड्रॉयड पर दी गई जानकारी के अनुसार अनटूटू पर लिस्ट हुए नोकिया डी1एस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम उपलब्ध होगी। यह स्मार्टफोन 1.4गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम के 64-बिट स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश होगा। जिसमें एड्रीनो 5.5 जीपीयू उपलब्ध होगा। जबकि स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है किंतु बैंचमार्क पर यह स्मार्टफोन 1080×1920पिक्सल फुल एचडी रेजल्यूशन के साथ लिस्ट था। स्मार्टफोन में 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के नए ऑपरेटिंग 7.0 नुगट पर आधारित होगा। दी गई जानकारी के अनुसार फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई और 4जी एलटीई उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही नोकिया पिक्सल को हाल ही में बेंचमार्क वेबसाइट गिकबेंच पर लिस्ट किया गया था। यहां इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी भी दी गई थी। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वाड एचडी रेजल्यूशन डिसप्ले हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश हो सकते है। इसमें 23-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा हो सकता है। जिसमें एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी सपोर्ट के अलावा, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी दिए जाएंगे। वहीं क्विक चार्ज के लिए 3.0 टेक्नोलॉजी दी जाएगी। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है।
नोकिया के तीसरे स्मार्टफोन नोकिया जेड2 प्लस को भी हाल ही में बेंचमार्क वेबसाइट गिकबेंच पर लिस्ट किया गया था। जहां इसे सिंगल-स्कोर टेस्टर स्कोर में
2,156 और मल्टी -कोर टेस्ट स्कोर में 5,217 नंबर मिले थे। इसके साथ ही जेड2 प्लस की स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था, जिसमें यह स्मार्टफोन 1.77गीगाहर्ट्ज क्वलालकॉम क्वाड-करो प्रोसेसर पर कार्य करेगा। वहीं, इसका मदरबोर्ड एमएसएम8996 होगा। वहीं दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 चिपसेट पर आधारित होगा। इसमें 4जीबी रैम दी जाएगा। वहीं यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के नए ऑपरेटिंग 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा
गौरतलब है कि नोकिया मोबाइल सेक्टर में एक लोकप्रिय ब्रांड रह चुका है। कंपनी के फोन साधारण तौर पर काले व सफेद रंग में ही उपलब्ध थे। वहीं इनमें कलर स्क्रीन और कैमरा फोन भी शामिल थे। नोकिया भारत समेत दुनिया में कई बाजारों में एक टॉप ब्रांड के रूप में स्थित रहा है। कंपनी द्वारा बाजार कई खास हेंडसेट पेश किए जा चुके हैं। जिनमें रोटेटिंग कीपैड और पावरफुल स्पीकर वाला नोकिया 3250 शामिल था। कंपनी के एन सीरीज स्मार्टफोन सिंबियन ओएस पर आधारित थे। जिनमें गेमिंग के लिए एन-गेग और ए-गेग क्यूडी पर फोकस किया गया था।
गौरतलब है कि 2014 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया का अधिग्रहण किया गया था जिसके बाद विंडोज स्मार्टफोन पर ध्यान केंद्रित किया गया किंतु बेहतर हार्डवेयर और कई प्रयासों के बाद भी माइक्रोसाफ्ट को विंडोज फोन के बाजार में अधिक सफलता नहीं मिल सकी। वहीं माइक्रोसॉफ्ट नोकिया अधिग्रहण सौदे के अंतर्गत 2016 की चौथी तिमाही तक नोकिया ब्रांडिंग के तहत स्मार्टफोन का उत्पादन करने की अनुमति नहीं थी। किंतु हाल ही में एचएमडी ग्लोबल से साथ हुई साझेदारी के बाद नोकिया के लोगो के साथ ही एचएमडी स्मार्टफोन और टैबलेट का निर्माण करेगी। यह साझेदारी 10 सालों के लिए हुई है। इसके अंतर्गत केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टैबलेट भी शामिल होंगे।