
असूस ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन जेनफोन गो 4.5 एलटीई को भारत में लॉन्च किया है। इसे 6,999 रुपए में पेश किया गया है।
फोन निर्माता कंपनी असूस ने अपने बजट श्रेणी में नया 4जी स्मार्टफोन जेनफोन गो 4.5 एलटीई को भारत में लॉन्च किया है। असूस ने अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 6,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। जेनफोन गो 4.5 एलटीई (जेडबी450केएल) स्मार्टफोन का पतला होना इसकी सबसे बड़ी खासियत है। कंपनी ने इसे कई ई-कॉर्मस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट रिटेल स्टोर में भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बता दें कि भारत में लॉन्च से पहले जेनफोन गो 4.5 एलटीई स्मार्टफोन को पहले रूस में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन असूस जेनफोन गो (जेडबी452केजी) का अपग्रेडेड वेरिएंट माना जा रहा है। यह स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को यह स्मार्टफोन सिल्वर ब्लू, गोल्ड और सिल्वर कलर में मिलेगा।
असूस इंडिया के रीजन हैड पीटर चैंग का कहना है हमारा यह स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर सेगमेंट में स्मार्टफोन बनाकर यूजर्स तक पहुंच बनान चाहते हैं। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ऑफर के तौर पर 2 साल के लिए 100 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज मुफ्त में देगी।
असूस जेनफोन की स्पेसिफिकेशन
असूस जेनफोन गो 4.5 एलटीई में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन (854×480) पिक्सल है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर कार्य करता है। वहीं, स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। जेनफोन गो 4.5 एलटीई 1जीबी रैम है। वहीं, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए यूजर अपनी जरूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शैलो पर आधारित नए असूस जेनयूआई पर कार्य करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा ऐप में लो-लाइट, एचडीआर, इनहांस्ड ब्यूटिफिकेशन मोड भी दिए गए हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 2070एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी ऑपशन के तौर पर इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस/ए-जीपीएस हैं।
अगर कीमत और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो असूस जेनफोन गो 4.5 एलटीई को शाओमी रेडमी 3एस और लाइफ विंड 7 से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
शाओमी रेडमी 3एस में 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगाापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 3एस की कीमत 6,999 रुपए है।
इस स्मार्टफोन की तुलना यदि लाइफ विंड 7 से की जाए तो लाइफ विंड 7 की कीमत 6,999 रुपए है। इसमें 5-इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी डिसप्ले है। यह 1.3गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। विंड 7 में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें दी गई 2,550एमएएच की बैटरी 4जी नेटवर्क पर 9 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।