Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सीईएस 2017 में ब्लैकबेरी लॉन्च कर सकती है डीटेक60 स्मार्टफोन

$
0
0
DTEK 70-leak

ब्लैकबेरी द्वारा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2017 में नया फोन लॉन्च किया जा सकता है।


ब्लैकबेरी द्वारा हाल ही में एंडरॉयड पर चलने वाला डीटेक60 लॉन्च किया था, जिसे टीसीएल कम्युनिकेशन के साथ साझेदारी में बनाया गया था। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2017 में अपने दूसरा एंडरॉयड आधारित स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का कोडनेम मर्करी व डीटेक70 रखा गया है। वहीं, लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन यूनिक डिजाइन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।

बता दें कि ब्लैकबेरी ने पिछले हफ्ते ही ऐलान किया था कि उसके स्मार्टफोन अब टीसीएल कम्युनिकेशन्स द्वारा बनाए और बेचे जाएंगे। उम्मीद है कि कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन में फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड होगा। इन स्मार्टफोन की सेल और मार्केटिंग टीसीएल द्वारा की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि डीटेक70 और मर्करी ब्लैकबेरी द्वारा बना जाने वाले आखिरी डिवाइस होंगे। सीईओ जोन चैन का कहना है कि वह अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। जिसमें उनकी कंपनी का आईकॉनिक फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड होगा। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड पर चलने वाला डीटेक60 लॉन्च किया था जिसे टीसीएल कम्युनिकेशन के साथ साझेदारी में बनाया गया था।

लीक हुई तस्वीरों को देखा जाए तो डीटेक70 में 4.5-इंच की कर्व स्क्रीन दी जाएगी और इसका फ्रंट कैमरा उपर सीधी तरफ कॉर्नर की ओर होगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में स्पेस बार में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड होगा। इसके साथ माना जा रहा है कि डीटेक 70 स्नैपड्रेगन क्वालकोम 821 क्वाड कोर प्रोसेसर पर आधारित होगा।

स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। बेंचमार्क लीक के अनुसार इसमें स्नैपड्रैगन 625 सीपीयू के साथ 4.5 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 3400 एममएच की बैटरी, 18 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलेगा।

गौरतलब है ब्लैकबेरी ने द्वारा हाल ही में लॉन्च हुए डीटेक60 में 5.5 इंच की क्वाड एचडी एमोलेड डिस्पले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजलयूशन 1440×2560 है। यह स्मार्टफोन 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 4 जीबी रैम व 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

गौर करने वाली बात है कि ब्लैकबेरी के साथ समझौते के तहत टीसीएल कम्युनिकेशन्स इन मोबाइल को भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और इंडोनेशिया नहीं बेच सकती। यह देश ब्लैकबेरी के सबसे बड़े हैंडसेट मार्केट में से हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles