
शाओमी ने नया मी हेडफोन चाइना में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,000 रुपए के आस-पास है।
चाइना की फोन निर्माता कंपनी ने आज अपना नया मी हेडफोन लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा नया मी हेडफोन 199 चीनी यूआन (लगभग 2,000 रुपए) में पेश किया गया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने नए पिस्टल फ्रेश इन-ईयर हेडफोन लॉन्च किए थे। नए मी हेडफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मिंट, औरेंज और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। कंपनी द्वारा चाइना के अलावा अन्य देशों में इसके लॉन्च और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
शाओमी के नए मी हेडफोन में अंदर की तरफ सिलिकॉन मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें पीयू लेदर का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी के अनुसार मी हेडफोन में ‘स्किन-फ्रेंडली’ मी हेडफोन मटेरियल का इस्तेमाल किया है। नया हेडफोन ‘साउंड चैंबर डिजाइन’ के साथ आता है और कंपना का दावा है कि यह बाहर के शोर को नहीं आने देगा। मी के अनाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मी हेडफोन में मी थ्रेड का उपयोग किया गया है जो कि जापान की हाई रेजल्यूशन ऑडियो हाई क्वालिटी ऑडियो प्रोडक्ट स्टेंडर्ड द्वारा सर्टिफाइड है। नया हेडफोन 32 ओएचएमएस की साथ उपलब्ध है।
पिछले हफ्ते http://www.bgr.in/gadgets/mobile-phones/xiaomi द्वारा पिस्टन सीरीज में इन-ईयर हेडफोन पिस्टन फ्रेश को लॉन्च किया गया था। यह पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें काला, सिल्वर, नीला, पर्पल और पिंक रंग शामिल है। इसकी कीमत आरएमबी 29 यानि लगभग 300 रुपए दी गई है। शाओमी के मी पिस्टन फ्रेश से पहले कंपनी इस सीरीज में पिस्टन प्रो और पिस्टन प्रो एचडी हेडफोन को बाजार में उतार चुकी है। जो कि केवल चाइना में ही उपलब्ध हैं। इनकी तुलना में पिस्टन फ्रेश को एंट्री लेवल हेडफोन की श्रेणी में लॉन्च किया है। जबकि पिस्टन प्रो की कीमत लगभग 1,500 रुपए और पिस्टन प्रो एचडी की कीमत लगभग 2,730 रुपए है। शाओमी पिस्टन फ्रेश इन-एयर हेडफोन चाइना में लॉन्च, कीमत लगभग 300 रुपए
नए पिस्टन फ्रेश-इन ईयर हेडफोन में एक एल्युमिनियम चैंबर है। ये इन-ईयर हेडफोन बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आते हैं और इनमें वॉल्यूम कंट्रोल करने या कॉल रिसीव करने के लिए एक बटन दिया गया है। इससे पहले इसी महीने चीनी कंपनी ने अमेरिकी बाजार में मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी लॉन्च किए थे।