Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

वाई-फाई हॉटस्पॉट का नाम रखा गैलेक्सी नोट7_1097, फ्लाइट में मचा हड़कंप

$
0
0
virgin-america-getty

एक शख्स ने प्लाइट में वाई-फाई हॉटस्पॉट का नाम गैलेक्सी नोट7_1097 नाम रखा। जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।


वर्जिन एयरलाइंस में मौजूद एक यात्री की मस्ती की वजह से सभी यात्रियों का हालत खराब हो गई। प्लाइट में मौजूद इस यात्री ने ऐसा मजाक किया कि आपातकालीन की स्थिति पैदा हो गई। इतना ही नहीं पायलेट थोड़ी देर में आपातकालीन लैंडिंग करने वाला ही था। दरअसल, सेन फ्रांसिसको से बॉस्टन जा रही वर्जिन अमेरिका की फ्लाइट के दौरान गैलेक्सी नोट7_1097 के नाम का वाई-फाई हॉटस्पॉट बना दिया था। जिसे लेकर इमजेंसी लैंडिंग तक की नोबत आ गई थी। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के बार-बार ब्लास्ट होने की खबरों के बाद से अमेरिकी फ्लाइट में इस स्मार्टफोन को लेकर जाने पर रोक लगी हुई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 को लेकर यात्रा करने पर ज्यादातर एयरलाइंस ने रोक लगा रखी है। लेकिन, शायद इस शख्स ने इसे आम बात समझी और ऐसी हरकत कर डाली जिससे फ्लाइट में मौजूद और लोगों की सांसें अटक गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही फ्लाइट के क्रू सदस्यों को गैलेक्सी नोट7_1097 नाम के वाई-फाई हॉटस्पॉट होने की जानकारी मिली तो सभी को लगा कि किसी के पास गैलेक्सी नोट7 है जो इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस पूरी घटना को लेकर प्लाइट में मौजूद एक यात्री लूकस वोजोश्वास्की ने ट्विट किया कि मैंने जैसे ही फ्लाइट में वाई-फाई खोला तो उसमें गैलेक्स नोट7 नाम का वाई-फाई हॉटस्पॉट दिखाई दे रहा था।

इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि यह मजाक नहीं है। हम लाइट ऑन करेंगे और सभी पैसेंजर के बैग को तब तक तलाशेंगे जब तक फोन ना मिल जाए। जब किसी भी पैसेंजर ने कॉल बटन नहीं दबाया तो पायलट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा अगर किसी ने भी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 होने की जिम्मेदारी नहीं ली तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ेगी।

इस घोषणा के बाद लूकस वोजोश्वास्की नाम के पैसेंजर ने बताया कि इस फ्लाइट में कोई गैलेक्सी नोट7 फोन नहीं है। उसने बस वाई-फाई हॉटस्पॉट को यह नाम दिया है।

गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के ब्लास्ट होने की कई खबरें आने के बाद कंपनी ने इस फोन को बनाने का काम बंद करने का फैसला किया था। जिन डिवाइस को बेच दिया गया था, उन्हें कंपनी ने वापस मंगवा लिया गया। बता दें कि गैलेक्सी नोट7 को आधिकारिक तौर पर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) द्वारा बैन कर दिया गया है। इसका मतलब अगर आप सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को लेकर यात्रा कर रहे हैं तो यह एक तरह से अपराध है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles