Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

शाओमी मी नोटबुक एयर 4जी चाइना में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
mi notebook air

काफी समय से चर्चा थी कि शाओमी जल्द ही नया लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं आज कंपनी ने चाइना में मी नोटबुक एयर 4जी नाम से लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इसमें 4जी के साथ एलटीई सपोर्ट दिया गया है जिसकी माध्यम से 150एमबीपीएस की गति से डाउनलोडिंग की जा सकती है। शाओमी ने चाइना में लॉन्च किए गए नए लैपटॉप में 4जीबी डाटा प्रति माह का आॅफर दिया गया है जिसके लिए कंपनी ने चाइना मोबाइल से समझौत किया है। मी नोटबुक एयर 4जी को दो स्क्रीन आकार 12.5-इंच और 13.3-इंच में लॉन्च किया गया है जिनक कीमत आरएमबी 4,699 यानि लगभग 45,900 रुपए और आरएमबी 6,999 यानि 68,300 रुपए है।

मी नेाटबुक एयर 4जी में 4जी कनेक्टिविटी के अलावा मेटेलिक बॉडी का उपयोग किया गया है। यह लैपटॉप दो कलर वेरियंट सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध है। दोनों ही वेरियंट में केवल डिसप्ले आकार और प्रोसेसर में अंतर दिया गया है। 12.5-इंच मॉडल स्टेंडर्ड इंटेल कोर एम3 6वाई30 प्रोसेसर पर और 13.3-इंच वेरियंट इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर पर कार्य करते हैं। मी नोटबुक एयर 4जी कंपनी का दूसरा लैपटॉप है। इससे पहले इसी साल मी नोटबुक एयर को लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत आरएमबी 3,499 यानि 35,300 रुपए है। शाओमी रेडमी नोट 4 अब काले व नीले वेरियंट में लॉन्च, जानें कीमत, स्पे​फिकेशन और फीचर्स

शाओमी मी नोटबुक एयर 4जी के स्पेसिफिकेशन
मी नोटबुक एयर 4जी के 12.5-इंच वेरियंट में 1920×1080पिक्सल फुल एचडी रेजल्यूशन, 16.6 रेटियो, 170 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल दिए गए हैं। यह विंडज्ञेज 10 आॅपरेटिंग पर आधारित है और इंटेल कोर एम3 6वाई30 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी एसएसडी ​दी गई है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1-मेगापिक्सल का एचडी वेब कैमरा है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई और यूएबसी टाइप सी दिए गए हैं। इस लैपटॉप में डॉल्बी आॅडियो के साथ डुअल 1डब्ल्यू स्पीकर उपलब्ध है। इसमें 37डब्ल्यूएच बैटरी दी गई है जो कि 11.5 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।

वहीं दूसरे वेरयिंट में 13.3-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। इसमें 170 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल है। यह लैपटॉप भी विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसे इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। जिसमें 1जीबी डीडीआर5 एनवीडियो जीफोर्स जीटी 940एमएक्स जीपीयू दिया गया है। इसमें भी 1-मेगापिक्सल का एचडी वेबकैम और डिजिटल माइक्रोफोन उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, दो यूएबसी पोर्ट, एचडीएमआई और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं। लैपटॉप में 40वॉट की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 9.5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। शाओमी पिस्टन फ्रेश इन-एयर हेडफोन चाइना में लॉन्च, कीमत लगभग 300 रुपए


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles