
शाओमी ने रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन को दो नए रंगे वेरियंट में लॉन्च किया है जिसके बाद अब यह कुल पांच रंग वेरियंट में उपलब्ध होगा।
शाओमी ने रेडमी नोट 3 की सफलता के बाद इसके अपग्रेड वजन रेडमी नोट 4 को इसी साल चाइना में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में केवल नए व अपग्रेड फीचर्स को उपयोग किया गया जबकि डिाइन बिल्कुल रेडमी नोट 4 के समान ही है। रेडमी नोट 4 में कंपनी ने रेडमी नोट 3 की तुलना में एक और बदलाव करते हुए इसे दो और नए रंग आॅप्शन मे लॉन्च किया है।
शाओमी रेडमी नोट 4 को शुरूआत में केवल सिल्वर, गोल्ड और ग्रे रंग में लॉन्च किया गया था। किंतु गिजमोचाइना पर दी गई रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी ने इसे नीले और काले दो वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। जो कि 16जीबी और 32जीबी दोनों आॅप्शन में उपलब्ध होगा। अब यह स्मार्टफोन 5 रंग वेरियंट में उपलब्ध होगा। हालांकि सभी वेरियंट की कीमत समान ही होगी। रेडमी नोट 4 का डिजाइन व लुक काफी हद तक रेडमी नोट 4 से मिलता-जुलता है। किंतु इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है जो कि मी 5 में भी उपलब्ध है।
शाओमी रेडमी नोट 4 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 4 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो एक्स20 डेका कोर चिपसेट पर कार्य करता है। जबकि कंपनी द्वारा भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन आधारित स्मार्टफोन ही लॉन्च होगा। उम्मीद है कि यह 2जीबी और 3जीबी दो रैम वेरियंट के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है। शाओमी पिस्टन फ्रेश इन-एयर हेडफोन चाइना में लॉन्च, कीमत लगभग 300 रुपए
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश और पीडीएफए सपोर्ट उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ्रंट कैमरे में 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर रेडमी नोट 4 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं। यह स्मार्टुोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।
शाओमी रेडमी नोट 4 की कीमत
रेडमी नोट 4 दो वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत आरएमबी 899 यानि लगभग 9,000 रुपए है। जबकि 3जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाला वेरियंट आरएमबी 1,199 रुपए यानि लगभग 12,000 रुपए में उपलब्ध है। सामने आई जानकारी के अनुसार शाओमी साल 2017 की शुरूआत में रेडमी नोट 4 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। शाओमी मी नोटबुक प्रो 23 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स