
एलजी 5 जनवरी से शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2017 में अपने के-सीरीज 2017 के स्मार्टफोन का प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही एक्स कैलिबर और स्टाइलस 3 स्मार्टफोन भी शामिल होंगे।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होगा और उम्मीद है कि इसमें एलजी अपने नए स्मार्टफोन को पेश करेगी। इसके साथ ही अफवाह है कि एलजी सीईएस 2017 में कम से कम छह स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। लेकिन स्मार्टफोन्स में से कोई भी उच्च श्रेणी का होगा या नहीं इस बात की पुष्टी नहीं हुई है। जिन छह स्मार्टफोन्स के लॉन्च की अफवाह है उनमें से चार को एफसीसी द्वारा प्रमाणित किया गया है जो कि के-सीरीज के हैं। एफसीसी द्वारा प्रमाणित स्मार्टफोन में के3 2017, के42017, के8 2017 और के10 2017 शामिल हैं। इसके साथ ही और जो दो स्मार्टफोन होंगे वह एलजी एक्स कैलिबर और एलजी स्टाइलस 3 हो सकते हैं।
फिलहाल कंपनी द्वारा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अगर बात करें एलजी के-सीरीज 2017 स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन की तो एलजी के3 2017 में 4.5-इंच का डिसप्ले दिया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का रियार कैमरा दिया जा सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा लगा हो सकता है। इसके साथ ही एलजी के3 2017 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,100 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
इसी सीरीज में अगर दूसरे स्मार्टफोन एलजी के4 2017 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.7-इंच का डिसप्ले दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा व सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 2,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा एलजी के8 2017 में 5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा व सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 2,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
इस सीरीज के सबसे बड़े वेरिएंट एलजी के10 2017 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें अगे व पिछे 2.5डी ग्लास के साथ 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले लगाया जा सकता है। वहीं अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा लगाया जा सकता है। फिलहाल इसमें रियर कैमरे को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद हो सकता है।
जानकारी के अनुसार एलजी एक्स कैलिबर स्मार्टफोन धूल व पानी अवरोधक हो सकता है। जिसके लिए यह स्मार्टफोन आईपी68 सर्टिफाईड होगा। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, एलजी स्टाइलस 3 को जल्द अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अन्य बाजार में इसके लॉन्च की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार इसमें 5.7-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रियर व फ्रंट कैमरे में एलईडी फ्लैश उपलब्ध हो सकती है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 3,200एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है।
वहीं दूसरी जानकारी के अनुसार फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस एलजी अपने नए स्मार्टफोन एक्स पावर 2 को लॉन्च कर सकती है। मोटो एक्स पावर 2 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
खबरों के अनुसार के एलजी के-सीरीज के स्मार्टफोन वर्ष 2017 में जनवरी में सेल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। वहीं एलजी स्टाइलस फरवरी में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा एलजी एक्स कैलिबर मार्च और एलजी एक्स पावर 2 अप्रेल के अंत तक लॉन्च हो सकता है।