
मोटोरोला मोटो एम आज से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके साथ ही उपभोक्ता आज इसकी खरीदारी पर कुछ आॅफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
मोटोरोला द्वारा हाल ही में मोटो एम स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। भारतीय बाजार में इसे दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया। जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरियंट 17,999 रुपए में उपलब्ध है। मोटो एम मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से निर्मित है जिस पर पानी से बचाव के लिए नैनो कोटिंग की गई है। इसके साथ ही मोटो एम में रीयर कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। आज सेल के लिए उपलब्ध हुए इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर उपभोक्ता कुछ खास आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
यदि आप मोटो एम खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अभी अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर आप 1,000 रुपए के डिस्काउंट आॅफर का लाभ सकते हैं। किंतु इसके लिए आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपए की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं। इस फोन को उपभोक्ता 776 रुपए महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, मोटो एम खरीदने वाले उपभोक्ता को मोटो प्लस 2 हेडसेट पर 1,000 रुपए की छूट दी जा रही है। जिसके बाद इस हेडसेट को केवल 499 रुपए में खरीदा जा सकता है। मोटोरोला एम को टक्कर देंगे शाओमी रेडमी नोट 3, जियोनी पी7 मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी आॅन8, जानें इनमें अंतर
मोटोरोला मोटो एम के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटो एम में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन (1080×1920 पिक्सल) है। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर सीपीयू है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी व 64जीबी दी गई है, जिसे माइक्रोएड कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। मोटो एम में हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है जिसका मतलब है कि इसमें एक साथ दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 3050 एमएएच बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में पीडीएएफ और फ्लैश के साथ 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 4जी वीओएलटीई और यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल 18 दिसंबर से होगी शुरू, जानें आॅफर्स और डिस्काउंट के बारे में