
हरियाणा में छात्र अब कॉलेजो में मुफ्त वाईफाई का सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
रिलायंस डिजिटल ने जियो सर्विस को लॉन्च कर मुफ्त वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग के अलावा मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई है। जिसके उपयोग करने के लिए उपभोक्ताओं काफी क्रेज देखा गया और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जियो ने लॉन्च के केवल 83 दिनों में ही इसके उपभोक्ताओं की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गई। वहीं अब हरियाणा के कॉलेज परिसरों में मुफ्त वाईफाई सर्विस मुहैया कराई जाएगी जो कि रिलायंस जियो सर्विस देगी।
हरियाणा के सभी सरकारी कॉलेजों को मुफ्त वाई-फाई परिसर बनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों को मुफ्त रिलायंस जियो वाई-फाई परिसर बनाया जाएगा।
मंत्री ने कहा, “सभी सरकारी कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई के लिए रिलायंस जियो सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं या छोटे सेल स्थापित करेगा।” रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब आइडिया ने लॉन्च किया मुफ्त कॉलिंग ऑफर
शर्मा ने कहा, “सभी सरकारी कॉलेजों में शुरुआती प्रस्ताव के रूप में रिलायंस जियो 20 एमबी हर दिन सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को साल भर इस्तेमाल के लिए देगा। रिलायंस जियो भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी आपत्तिजनक वेबसाइटों को भी अवरुद्ध रखेगा।”
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को वाई-फाई के उपकरणों के लिए उचित जगह और सुरक्षा देने के निर्देश दिए गए है। वे उपकरणों को विद्युत की आपूर्ति भी करेंगे। शर्मा ने कहा कि इससे आने वाले बिजली शुल्क का भुगतान रिलायंस जियो करेगा।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा के लिए जियो सर्विस के अंतर्गत वेलकम आॅफर लॉन्च किया था। जिसे कंपनी ने अपग्रेड कर हैप्पी न्यू ईयर आॅफर लॉन्च किया है जो कि मार्च 2017 तक वैध होगा। वेलकम आॅफर के उपभोक्ता 31 दिसंबर के बार आटोमेटीकली इस आॅफर में कंवर्ट हो जाएंगे। रिलायंस जियो ने केवल 83 दिन में बनाएं 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ता: रिपोर्ट