
अब आप टोल पर भुगतान के लिए लंबी लाइनों से छुटकारा पाकर पेटीएम के माध्यम से टोल का भुगतान कर सकते हैं।
ऑनलाइन भुगतान एप पेटीएम ने देश के सभी राज्यों, राष्ट्रीय और नगरीय टोल्स में कैशलेस भुगतान को सक्षम करने के लिये रिलायंस इंफ्रा, सद्भाव, आईआरबी, एमईपी, एलएंडटी और जीएमआर जैसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल कन्सेशनरियों के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। इस साझेदारी से देश भर के नियमित यात्री अब पेटीएम से तुरंत ही अपने टोल कर का भुगतान कर सकते हैं। यात्री अपने पेटीएम एप का प्रयोग कर टोल भुगतान काउंटरों पर लगे क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और तुरंत ही अपने टोल शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इस कदम से, रोजाना आने-जाने वाले लाखों यात्री टोल पर लगने वाली लंबी कतारों और नकदी से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वासी रेड्डी ने कहा, “अब प्रयोक्ता देश भर के सभी बड़े टोल प्लाजा में पेटीएम से टोल कर का भुगतान कर सकते हैं, जिससे परिवहन क्षेत्र डिजिटल इकोनॉमी में परिवर्तित होने में सक्षम हो रहा है।”
एनएचएआई पर इसी साल अप्रेल में ई-टोलिंग सर्विस को शुरू किया गया था जिसमें देश में 300 से अधिक टोल प्लाजा शमिल हैं। इनमें एनएच 8, एनएच 24 और एनएच 44 शामिल हैं। इस सर्विस फास्टैग कार्ड्स के जरिए भुगतान की सुविधा दी गई थी। मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह एनएचएआई ने यहां भी डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों को 10 पर्सेंट के डिस्काउंट का ऑफर दिया है। इसमें उपभोक्ता कम से कम 100 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं। जबकि कमर्शियल वाहनों के लिए एक लाख रुपए तक का रिचार्ज किया जा सकता है।
एचएचएआई द्वारा डिजिटल पेमेंट पर उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट आॅफर दिया जाएगा। जिसमें कई बैंक ब्रांच जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक शामिल हैं। पेटीएम फास्ट टैग की सुविधा 350 से अधिक टोल प्लाजा पर उपलब्ध होगी। जहां आप कैशलेस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। पेटीएम से नेशनल हाइवे पर ई-टोल प्लाजा से होगा भुगतान
आज पूरे देश में 10 लाख से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी अपने अधिमान्य भुगतान मोड के रूप में पेटीएम को स्वीकार करते हैं। पेटीएम को पूरी तरह से लगभग सभी जगहों पर स्वीकार किया जाता है, जैसे टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्तरां, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेता इत्यादि।
देश में नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट सर्विस का उपयोग लोगों के बीच काफी बढ़ा है और ऐसे में पेटीएम ने कई नए फीचर्स भी लॉन्च किए हैं। ताकि छोटे बड़े हर तबके के व्यापारी और उपभोक्ताओं को लेन-देन में नकदी को लेकर समस्या का सामना न करना पड़े। पेटीएम एप को पासवर्ड से कर सकते हैं प्रोटेक्ट, जानें कैसे करें उपयोग