
रिलायंस जियो, एयरटेल और आइडिया की मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस के बाद एयरसेल ने एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मुफ्त कॉलिंग ऑफर पेश किया है।
रिलायंस डिजिटल द्वारा जियो 4जी सर्विस के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउंजिंग यानि एक दिन में 1जीबी डाटा और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में कई टेलीकॉम कंपनियां अपने कॉलिंग और डाटा प्लान में बदलाव कर नए प्लान पेश कर रही हैं। वहीं अब टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त वॉयस कॉलिंग ऑफर पेश किया है। जिसका उपयोग प्रीपेड उपभोक्ता देश में कहीं भी आसानी से कर सकते हैं। इस ऑफर के अंतर्गत एयरसेल ने दो पैक लॉन्च किए हैं।
एयरसेल द्वारा लॉन्च किए गए मुफ्त वॉयस कॉल ऑफर में 13 रुपए और 249 रुपए के पैक पेश किए गए हैं। कंपनी ने इन दो नए ऑफर के साथ अपने उपभोक्ताओं को डाटा के साथ मुफ्त लोकल वॉयस कॉल व एसटीडी वॉयस कॉल का ऑफर दिया है। यह दोनों ही पैक केवल प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे।
13 रुपए का पैक
इस पैक में दी गई मुफ्त कॉलिंग की सुविधा का लाभ केवल एयरसेल से एयरसेल नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल पर उपलब्ध होगा। इस पैक की वैधता 1 दिन है।
249 रुपए का पैक
बात करें 249 रुपए के पैक की तो इसमें उपभोक्ता 249 रुपए के रीचार्ज पैक के तहत देश भर में मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल के ऑफर का लाभ देश में किसी भी नेटवर्क पर उठा सकते हैं। वॉयस कॉलिंग के अलावा 500एमबी 3जी डाटा मिलेगा और उसके बाद अनलिमिटेड 2जी डाटा का लाभ मिलेगा। इसी पैक में 4जी स्मार्टफोन वाले ग्राहक 1.5जीबी 3जी डाटा का लाभा उठा सकते हैं। इसकी वैधता 28 दिन है।दी
यदि एयरसेल द्वारा पेश किए गए मुफ्त वॉयस कॉलिंग की तुलना हाल ही में आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किए गए मुफ्त कॉलिंग ऑफर से की जाए तो इसमें रिलायंस जियो को बेहतर ऑप्शन कहा जा सकता है। एयरसेल, आइडिया और एयरटेल की मुफ्त सर्विस के लिए आपको एक बार पैक समाप्त होने के बाद उसे फिर से रिचार्ज कराना होगा जबकि जियो में आपको इस प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। जियो में आप मार्च 2017 तक मुफ्त कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं।
हाल ही में आइडिया द्वारा मुफ्त वॉयस कॉल ऑफर में 148 रुपए और 348 रुपए के पैक पेश किए गए हैं। 148 रुपए में उपभोक्ता को 50एमबी 3जी डाटा प्राप्त होगा। वहीं इस पैक में दी गई मुफ्त कॉलिंग की सुविधा का लाभ केवल आइडिया से आइडिया नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल पर उपलब्ध होगा। बात करें 348 रुपए के पैक की तो इसमें आइडिया उपभोक्ता 348 रुपए के रीचार्ज पैक के तहत देश भर में मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल के ऑफर का लाभ देश में किसी भी नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इसी पैक में 4जी स्मार्टफोन वाले ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग के अलावा 1जीबी डाटा का लाभ भी मिलेगा। इस पैक को देश में कहीं भी खरीदा जा सकता है।
वहीं एयरटेल द्वारा मुफ्त वॉयस कॉल ऑफर में 145 रुपए के पैक में उपभोक्ताओं को 300एमबी 4जी डाटा के साथ मुफ्त लोकल कॉल व एसटीडी कॉल का लाभ मिलेगा किंतु इस पैक में मुफ्त कॉलिंग की सुविधा एयरटेल से एयरटेल पर ही उपलब्ध होगी। जबकि 345 रुपए में लॉन्च किए गए दूसरे पैक में 1जीबी 4जी डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल का लाभ उठाया जा सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है जिसकी वैधता मार्च 2017 तक है। जबकि वेलकम ऑफर केवल 31 दिसंबर 2016 तक ही वैध है। खास बात है कि वेलकम ऑफर उपभोक्ताओं को प्लान 31 दिसंबर के बाद अपने आप हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में बदल जाएगा।