Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

लेनोवो के6 पावर की दूसरी सेल आज, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर

$
0
0
lenovo-k6-power-hands-on-2

लेनोवो द्वारा के6 पावर को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था, जो आज दूसरी बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ। पहले ही दिन के6 पावर के 50,000 यूनिट सेल हुए थे।


लेनोवो ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन के6 पावर लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन दूसरी बार सेल के लिए आज फ्लिपकार्ट पर 12 बजे उपलब्ध होगा। बता दें कि लेनेवो के6 पावर पहली बार 6 दिसंबर को सेल के लिए उपल्बध हुआ था। इसकी खरीदारी के लिए उपभोक्ता को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।

गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन पहली बार 6 दिसंबर को सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि पहले ही दिन के6 पावर के 50,000 यूनिट सेल हुए। लेनोवो द्वारा बजट श्रेणी में लॉन्च किए गए के6 पावर को बाजार में उपलब्ध शओमी रेडमी 3एस प्राइम और कूलपेड नोट 3 से टक्कर मिल सकती है। जो कि लगभग इसी कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।

बता दें कि लेनोवो के6 पावर की पहली सेल के बाद फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट अजय यादव का कहना था कि लेनोवो के सीरीज के स्मार्टफोन्स उपभोक्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं। वहीं, लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधिन माथुर ने कहा था कि हमारे ‘के’ सीरीज के स्मार्टफोन स्टार परफॉर्मर है जो आसानी से युवा वर्ग के लोगों को पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा था कि वैल्यु, टैक्नोलॉजी, डिजाइन और फीचर के अनुसार लेनोवे के6 पावर ऑल राउंड परफॉर्मर है। लेनोवो के6 पावर की एक झलक, जानें कैसा है यह स्मार्टफोन

लेनोवो के6 पावर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5-इंच का फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है। जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 505 जीपीयू होगा। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए वाइब के6 पावर स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश उपलब्ध होंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। जो कि रीयर कैमरा लैंस के बिल्कुल नीचे स्थित है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images