Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

नुबिया जेड11 और नुबिया एन1 भारत में 14 दिसंबर को होंगे लॉन्च, जानें ​कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
nubia-z11-nubia-n1-india-launch

6जीबी रैम वाला नुबिया जेड11 और 13-मेगापिक्सल सेल्फी के साथ नुबिया एन1 भारतीय बाजार में 14 दिसंबर को लॉन्च होंगे।


जेटीई भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है और इसके लिए कंपनी 14 दिसंबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए गए हैं। इस इवेंट में कंपनी दो स्मार्टफोन नुबिया जेड11 और नुबिया एन1 को लॉन्च करेगी। यह दोनों स्मार्टफज्ञेन चीन में पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। जिनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में।

नुबिया जेड11 को इसी साल जून में लॉन्च किया गया था जिसकी खासियत इसमें उपयोग की 6जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन यूनीबॉडी मेटल डिजाइन से निर्मित है। इसमें डॉल्बी एट्मॉस और स्मार्टपीए एप्लिफायर सपोर्ट दिए गए हैं। वहीं नुबिया एन1 में को जुलाई में लॉन्च किया गया था ​जो कि बजट में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन है। यह भी मेटाल बॉडी से बना है और इसमें 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ​उपलब्ध है।

नुबिया जेड11 के स्पेसिफिकेशन
नुबिया जेड11 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। ​जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.15गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 6जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन 64जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। दोनों ही वेरियंट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए जे11 में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश, ओआईएस और पीडीएएफ फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं स्मार्टफोन के बैक् पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जपीएस, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।

नुबिया एन1 के स्पेसिफिकेशन
नुबिया एन1 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.8गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जिसमें माली टी860 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्मय से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। रीयर कैमरे में एलईडी फ्लैश और पीडएएफ जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार तीन तीन का बैकअप देने में सक्षम है।

नुबिया जेड11 और नुबिया जेड एन1 की कीमत
नुबिया जेड11 को चाइना में दो वेरियंट में लॉन्च किया है जहां 64जीबी वेरियंट की कीमत आरएमबी 2,499 लगभग 25,000 रुपए है। जबकि 128जीबी की कीमत आरएमबी 3,499 यानि लगभग 35,000 रुपए है। वहीं नुबिया एन1 की कीमत चाइना में आरएमबी 1,699 यानि लगभग 17,000 रुपए है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles