Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

ऑनलाइन कार्ड भुगतान के लिए नहीं होगा ओटीपी जरूरी

$
0
0
mobile-wallet-stock-image

आॅनलाइन कार्ड भुगतान को आसानी बनाएंगे आरबीआई के नए मानदंड। अब इसके लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं होगी।


ऑनलाइन कार्ड भुगतान को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को 2000 रुपये तक के भुगतान के लिए प्रमाणीकरण मानदंड को आसान बनाने की घोषणा की। आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, “ग्राहकों की सुविधा के लिए कम मूल्य के लेनदेन के लिए कार्ड जारी करनेवाले बैंक वैकल्पिक आधार पर संबंधित कार्ड नेटवर्क के भुगतान प्रमाणीकरण समाधान की पेशकश करेगा।”

इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहकों को कार्ड जारी करनेवाले बैंक के द्वारा एक बार पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उसके बाद पंजीकृत ग्राहक को मर्चेट के पास बार-बार कार्ड का विवरण डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और मेहनत बचेगी।

आरबीआई ने कहा कि केवल अधिकृत कार्ड नेटवर्क इस प्रकार के प्रमाणीकरण समाधान को कार्ड धारक और संबंधित बैंक की भागीदारी से लागू कर सकते हैं। साथ ही, ग्राहक की सहमति के बाद ही उन्हें यह सुविधा दी जाएगी। पेटीएम ने लॉन्च किया टॉल फ्री नंबर, अब बिना इंटरनेट के कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जानें कैसे

देश में नोटबंदी के बाद लेन-देन व शॉपिंग के लिए कैशलेस का अधिक उपयोग होने लगा है। जिसके बाद पेटीएम और मोबिक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट द्वारा उपभोक्ताओं के लिए कई खास व नए फीचर लॉन्च किए गए हैं। जिसमें मोबिक्विक द्वारा हाल ही में लॉन्च किया लाइट वर्जन भी महत्वपूर्ण है। मोबिक्विक के लाइट वर्जन का उपयोग करने के लिए आपको 3जी या 4जी जैसे तीव्र इंटरनेट की आवश्कयता नहीं है बल्कि आप 2जी या धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

वहीं पेटीएम द्वारा इन-एप्स पीओएस फीचर के बाद अब टोल फ्री नंबर की सुविधा पेश की गई है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता पेटीएम से पेटीएम पर बिना इंटरनेट के ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। नोटबंदी का प्रभाव: सरकार पेश करेगी क्यूआर कोड भुगतान समाधान की योजना


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles