Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

नोटबंदी पर मोदी एप के सर्वे को मिला 93 प्रतिशत लोगों का समर्थन

$
0
0
PM Narendra Modi birthday boy

नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले पर मोदी एप के माध्यम से जनता से राय मांगी। जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया। वाबजूद इसके सोशल मीडिया इससे सहमत नहीं है।


देश में काला धन और भष्ट्राचार जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए 500 और 1000 रुपए के नोटबंदी के फैसले के बाद जहां कुछ लोगा खुश हैं वहीं आलोचकों की भी कती नहीं है। नेाटबंदी के बाद देश में लोगों को लेन-देन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा भी कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले पर जनता की राय जानने के लिए मोदी एप पर एक सर्वे की घोषणा की। जिसके परिणामस्वरूप नोटबंदी के फैसले को 93 प्रतिशत लोगों को समर्थन मिला।

नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों धन्यवाद देते हुए इस सर्वे का इंफोग्राफ भी शेयर किया। जिसमें सर्वे के नंबरों की पूरी जानकारी दी गई है। इस इंफोग्राफ के अनुसार 30 घंटे में 500,000 से अधिक लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया। जिसे प्रत्येक मिनट 400 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। अलग-अलग जगहों से प्रत्येक मिनट 2,000 से अधिक जवाब आए। जिसमें 24 प्रतिशत लोगों ऐसे थे जिन्होंने जवाब देने व प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए हिंदी भाषा का उपयोग किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिणाम की जानकारी के साथ ही कहा कि 93 प्रतिशत जनता काले धन की समस्या से निजात पाने के लिए नोटबंदी के इस फैसले में शामिल है। वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले को रेटिंग में चार स्टार मिले है। जबकि 73 प्रतिशत लोगों ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है। जो कि काफी बेहतर है। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान में कहा गया, कि ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर 93 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सरकार को या तो बहुत अच्छा बताया है या फिर अच्छा। इसमें केवल 2 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जिन्होंने इस कदम को खराब बताते हुए बहुत खराब या एक स्टार रेटिंग दी है।’

नरेंद्र मोदी एप पर नोटबंदी के फैसले पर किए गए सर्वे को जहां जनता का सकारात्मक सहयोग मिला वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच को य​ह चर्चा का विषय बना रहा। जहां इस एप को 93 प्रतिशत सपोर्ट मिला वहीं सोशल मीडिया इससे पूरी तरह समहत नहीं है। सोशल मीडिया पर नोटबंदी के फैसले पर कई लोग अपना गुस्सा व नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। जिसमें कुछ लोगों ने मोदी के इस सर्वे को सरकार का नहीं बल्कि स्वंय मोदी का सर्वे भी कहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोदी द्वारा किया गया सर्वे सही नहीं है क्योंकि 18 प्रतिशत भारतीय ही स्मार्टफोन और उसमें मोदी एप का उपयोग करते होंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles