
500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध के बाद रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए आॅनलाइन टिकट बुकिंग पर सेवा को हटा दिया है।
यदि आप आॅनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं तो आपके लिए राहत की बात है कि आॅनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग में आपको सेवा कर यानि टेक्स भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर अब तक लगने वाले सेवा कर को हटाने की घोषणा की है। रेलवे के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 23 नवंबर से 31 दिसंबर (नोटबंदी के फैसले के बाद निर्धारित बैंक लेनदेन प्रतिबंध की समयसीमा) के बीच टिकटों की गैर-नकदी बुकिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया।
रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, “अब रेलवे से सफर करने वाले लोगों को 23 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच आईआरसीटीसी के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करने पर सेवा कर नहीं देना पड़ेगा।”
उन्होंने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और आईआरसीटीसी के अधिकारियों के बीच यहां मंगलवार को हुई बैठक के दौरान गैर-नकदी लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया। रेलवे आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन बुकिंग पर स्लीपर श्रेणी के लिए 20 रुपये और वातानुकूलित श्रेणी के लिए 40 रुपये सेवा कर लेती थी। नरेंद्र मोदी एप में 500 और 1000 रुपए के नोट के प्रतिबंध पर दें अपनी राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को काले धन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित करने के बाद से यात्रियों को बुकिंग खिड़की से टिकट खरीदने में नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बुकिंग खिड़की से टिकट खरीदने और रेलवे द्वारा मान्यता प्राप्त रेस्तरां से खाद्या सामग्री खरीदने पर 24 नवंबर तक पुराने अमान्य नोट स्वीकार किए जाने की छूट भी दी है।
गौरतलब है कि देश में 500 और 1000 रुपए के नोट पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद देश में जहां लोगों को कुछ समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। वहीं कैशलैस सर्विस के उपयोग में भी काफी इजाफा हुआ है। उपभोक्ता अब कैश की समस्या से बचने के लिए लेन-देन या खरीदारी के लिए कैशलेस सर्विस का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में मोबाइल वॉलेट सर्विस पेटीएम द्वारा भी कई आॅफर्स पेश किए गए हैं। 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध के बाद कैसे करें डिजिटल वॉलेट का बेहतर उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में