
पैनासोनिक ने नया स्मार्टफोन ईलुगा मार्क 2 को लॉन्च किया है जो कि एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। जिसी कीमत 10,499 रुपए है।
पैनासोनिक ने ईलुगा सीरीज में नया स्मार्टफोन ईलुगा मार्क 2 को लॉन्च किया है। जो कि ईलुगा मार्क स्मार्टफोन का ही सफल वेरियंट है। ईलुगा मार्क 2 की कीमत 10,499 रुपए है और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज से सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिए गए हैं। पैनासोनिक ईलुगा मार्क 2 फुल मेटल बॉडी के साथ एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमिनियम आॅली से निर्मित है। जो कि कंपनी के अनुसार स्मार्टफोन को तीन गुना गर्म से बचाता है।
एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट पैनासोनिक फोन फेस्ट का आयोजन भी कर रहा है जो कि 23 से 25 नवंबर से तक होगा। इस फेस्ट के दौरान पैनासोनिक के कुछ स्मार्टफोन जैसे ईलुगा नोट, ईलुगा टर्बो और पी66 पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और आकर्षक डील उपलब्ध होगी। यह डिस्काउंट केवल एसबीई कार्ड धारको के लिए उपलब्ध होगा।
पैनासोनिक ईलुगा मार्क 2 के स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक ईलुगा मार्क 2 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। स्मार्टफोन की स्क्रीन आशी ड्रैगन ट्रेल ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक 6753 64-बिट आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से के 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो कि रीयर कैमरा लैंस के बिल्कुल नीचे इम्बेडेड है। फिंगरप्रिंट स्कैनर पर डबल क्लिक कर आप सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं।
ईलुगा मार्क 2 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन कंपनियां 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं जो कि पैनासोनिक ईलुगा मार्क 2 के प्रतियोगी हो सकते हैं। कीमत के आधार पर इसे शाओमी रेडमी नोट 3, लेईको ले 1एस और इंटेक्स एक्ववा म्यूजिक से टक्कर मिल सकती है।
शाओमी रेडमी नोट 3 कंपनी का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जिसमें पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी वेरियंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।
लेईको ले 1एस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है। इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जो कि कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं इंटेक्स एक्वा म्यूजिक की कीमत 9,317 रुपए है। इसमें 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले, मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच की बैटरी है।