
हुआवई ने मेट 9 का अगला वेरियंट मेट 9 लाइट लॉन्च किया है। जो कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर लिस्ट है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 4जीबी रैम और डुअल रीयर कैमरा दिया गया है।
पिछले हफ्ते ही हुआवई ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 9 और मेट 9 पोर्श डिजाइन को लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने एक और स्मार्टफोन मेट 9 प्रो को चाइना में लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी ने इस सीरीज में ही नया स्मार्टफोन मेट 9 लाइट को लॉन्च किया है जो कि कंपनी की आॅफिशियल साइट पर उपलब्ध है जहां इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी गई है। मेट 9 लाइट में कंपनी के मध्य श्रेणी स्मार्टफोन मेट 9 का ही वेरियंट हैं। यह स्मार्टफोन ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। किंतु वेबसाइट पर इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कम हो सकती है।
हुआवई मेट 9 लाइट के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन आॅक्टाकोर के साथ किरीन 655 प्रोसेसर पर कार्य करता है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। जिसमें एक वेरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। जबकि दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। मेट 9 लाइट में बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। मुख्य कैमरे में 12-मेगापिक्सल का है जिसमें डुअल कोर आईएसपी और फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मेट 9 लाइट में पावर बैकअप के लिए 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का वजन 162 ग्राम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी की सुविधा उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
वहीं पिछले हफ्ते कंपनी द्वारा चाइना में मेट 9 प्रो लॉन्च किया गया था। हुआवई मेट 9 प्रो के साथ ही मेट 9 पोर्श डिजाइन को भी पेश किया गया जिसमें प्रीमियम डिजाइन और अधिक कीमत दी गई है। इसमें 5.5-इंच डुअल ऐज कर्व्ड एमोलेड क्वाड एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन किरीन 960 चिपसेट आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए मेट 9 प्रो में भी 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसमें फास्ट चार्जिंग फीचर की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।
फिलहाल कंपनी द्वारा मेट 9 लाइट को आॅफिशियल तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। वहीं उम्मीद है कि कंपनी भारतीय बाजार में मेट 9, मेट 9 पोर्श डिजाइन और मेट 9 प्रो के साथ ही मेट 9 लाइट को भी लॉन्च कर सकती है। पेटीएम से नेशनल हाइवे पर ई-टोल प्लाजा से होगा भुगतान