Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

नूबिया भारत में लॉन्च करेगी ‘बेजल-रहित’ स्मार्टफोन

$
0
0
nubia Z11 mini

नूबिया जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो बेजल रहित होगा।


चीनी निर्माता कंपनी जेटीटीई कॉर्पोरेशन का हिस्सा रही प्रौद्योगिकी कंपनी नूबिया के बारे में चर्चा है कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में ‘बेजल-रहित’ डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन उतारेगी। नूबिया ने पिछले महीने जेड11 मिनी लॉन्च किया था। कंपनी ने कहा है कि उनका नया करीब कगारविहीन डिवाइस दूसरे ब्रांड के ‘फ्रेमलेस इंडस्ट्रियल डिजाइन’ से अलग होगा।

केवल नूबिया ही ऐसाी कंपनी नहीं है कि जो कि इस प्रकार के डिसप्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है बल्कि नूबिया के अलावा शाओमी ने भी बेजल-रहित स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया है। उद्योग सूत्रों के मुताबिक, यह डिवाइस ब्रांड का फ्लैगशिप डिवाइस होगा। इसमें फ्रेम इंटरेक्टिव टेक्नॉलजी 2.0 (एफआईटी 2.0) एक हैंडहेल्ड इलेक्ट्रॉनिक अपरचर के साथ है।

इसमें हवाई जहाज में लगाए जानेवाले एल्युमिनियम एलॉय लगाया जाएगा और यह काले और सुनहले रंगों में उपलब्ध होगा। इसका पिछले कैमरा 16 मेगापिक्सल क्षमतावाला है जिसमें सोनी आईएमएक्स298 सेंसर लगा है। इसमें तीन फोकस और चार शटर मोड है। इसमें एंड्रायड मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है।

नूबिया द्वारा पिछले महीने भारतीय बाजार में जेड11 मिनी स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। नूबिया जेड 11 मिनी में 2.5डी आर्क ग्लास डिजाइन के साथ 5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 64-बिट आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें डुअल सिम, 4जी, वाईफाई हॉटस्पॉट, ब्ल्यूटूथ, जीपीएस, यूएसबी, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसकी बैटरी 2800 एमएएच की है। स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटड है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 200 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। नूबिया जेड11 मिनी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी वी2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ग्लोनास शामिल हैं। नूबिया जेड11 मिनी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत: 12,999 रुपये, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles