Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा और एक्पीरिया एम5 लाॅन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
Sony-xperia-c5-ultra

सोनी मोबाइल ने अपने एक्सपीरिया स्मार्टफोन सीरीज में दो नए हैंडसेट का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा और एक्सपीरिया एम5 को लाॅन्च किया है। हालांकि फिलहाल ये फोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है।

सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में 6-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसके साथ ही स्क्रीन आईपीएस तकनीक से लैस है। बड़ी स्क्रीन के इस डिवाइस को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा को ताकतवर कैमरे से लैस किया गया है। फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा भी 13-मेगापिक्सल का ही है। फोन के दोनों कैमरे में सोनी ट्रेडमार्क एक्समोर आरएस सेंसर लगा है जो बेहतर पिक्चर क्वालिटी का भरोसा दिलाता है। इसके साथ ही, दोनों कैमरे के साथ फ्लैश भी उपलब्ध है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,930 एमएएच की बैटरी दी गई है। मीडियाटेक एमटीके6752 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.7गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेगा।

सोनी एक्सपीरिया एम5 की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन थोड़ी छोटी है। एक्सपीरिया एम5 में 5-इंच की फुल एचडी सक्रीन दी गई है। हालांकि कैमरे के मामले में यह एक्सपीरिया अल्ट्रा सी5 से आगे है। एक्सपीरिया एम5 में 21.5-मेगपिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। सोनी एक्सपीरिया एम5 को मीडियाटेक हेलियो एक्स10 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही, इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इस फोन में भी 4जी सपोर्ट है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles