Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

डुअल रीयर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो एक्सप्ले 6 स्मार्टफोन, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
vivo xplay 6

वीवो ने नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सप्ले 6 लॉन्च किया है। जिसमें डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चाइना में पेश किया गया है।


वीवो ने एक्सप्ले सीरीज में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सप्ले 6 को चाइना में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इसी साल की शुरूआत में कंपनी ने एक्सप्ले 5 को लॉन्च किया था। जिसमें डुअल कर्व्ड डिसप्ले दिया गया था। वहीं अब कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए एक्सप्ले 6 स्मार्टफोन की खासियत इसमें उपयोग किया गया डुअल रीयर कैमरा है जो​ कि आज कल अधिकतर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में उपयोग किया गया है। वीवो एक्सप्ले 6 की कीमत 4,498 यूआन यानि लगभग 44,500 रुपए है। यह स्मार्टफोन 12 दिसंबर से चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे उपभोक्ता आॅफलाइन व आॅनलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। एक्सप्ले 6 गोल्ड और रोज गोल्ड दो वेरियंट में उपलब्ध होगा।

वीवो एक्सप्ले 6 के स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्सप्ले 6 स्मार्टफोन में 5.46-इंच का क्वाडएचडी सु​पर एमोलेड डुअल कर्व्ड ऐज डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। वीवो एक्सप्ले 6 में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में बैक पैनल में डुअल रीयर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जिसमें सोनी आईएकएक्स362 सेंसर, 4-एक्सिस ओआईएस और एफ/1.7 अपार्चर ​जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर वीवो एक्सप्ले 6 में 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और 3.5एमएम आॅडियो जैक दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,080एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसमें रेपिड चार्जिंग सिस्टम उपलब्ध है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होगा। किंतु कंपनी द्वारा भारत या अन्य देशों में इसके लॉन्च या उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले कंपनी द्वारा दुनिया का 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन वीवो एक्सप्ले 5 लॉन्च किया गया था। जिसमें 5.43-इंच की सुपर अमोलेड स्क्रीन दी गई है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के 2.15गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर कार्य करता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है, जिसमें सोनी का IMX298 सेंसर है और 6पी लेंस उपलब्ध हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी लगी है। 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध: अब गूगल देगा आसपास के एटीएम की जानकारी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images