
रिलायंस जियो का लक्ष्य कम समय में 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंच बनाना है। वहीं अब कंपनी फीचर फोन सेंग्मेंट में कदम रखने की तैयारी में है। रिलायंस के फीचर फोन में 4जी सपोर्ट के साथ ही वॉयस और वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा होगी।
4जी नेटवर्क के आने के बाद लगभग सभी नए स्मार्टफोन 4जी सपोर्ट के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। ऐसे में 4जी इनेबल स्मार्टफोन देश में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। बावजूद इसके अभी भी भारत में में फीचर फोन उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। ऐसे में रिलायंस जियो फीचर फोन श्रेणी में कदम रखने की तैयारी में है जिसमें कंपनी 4जी सपोर्ट वाले फीचर फोन लॉन्च करेगी और वह भी 1,000 रुपए से कम कीमत में। गैजेट नाउ की रिपोर्ट के अनुसार इन 4जी इनेबल फीचर फोन में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र का कहना है कि ‘जियो सभी सेगमेंट पर पकड़ बनाना चाहती है और वह ग्रामीण इलाकों को बड़े बाजार के तौर पर देख रही है। जहां कंपनी का उद्देश्य वोएलटीई सपोर्ट वाले फीचर फोन पेश करने का है।’ साथ ही सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नए डिवाइस को पहली बार डाटा उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ’2जी फीचर फोन का पहले से भारत में बड़ा बाजार है।’
रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस दो फीचर फोन पर कार्य कर रहा है। जिनकी कीमत 1,000 रुपए से 1,500 रुपए के बीच है और उम्मीद है कि कंपनी इन्हें अगले साल बाजार में लॉन्च कर सकती है। इन फीचर फोन में उपयोग होने वाले फंक्शन स्मार्टफोन की तरह ही होंगे। इनमें उपभोक्ता इंटरनेट एक्सेस करने के अलावा वॉयस और वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही खास बात है कि फीचर सेग्मेंट में आने वाले इन फोन में टचस्क्रीन उपलब्ध होगा। वहीं बीजीआर इंडिया ने कंपनी से इस बारे में बात की और इससे जुड़ी जानकारी के बारे में जल्द ही कोई अपडेट प्राप्त होगा।
रिलायंस जियो लक्ष्य कम से कम समय 10 करोड़ यूजर्स से जुड़ना है। यह लक्ष्य टेलीकॉम सेक्टर में लोकप्रिय कंपनी भारती एयरटेल के 26 करोड़ ग्राहकों का तकरीबन 38 फीसदी है। रिलायंस जियो ने वेलकम आॅफर के अंतर्गत कम कीमत में डाटा प्लान भी पेश किया था। जिसमें उपभोक्ता अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ लाइफटाइम उठा सकते हैं। जिसके लॉन्च होने के बाद रिलायंस जियो से 2.5 करोड़ उपभोक्ता जुड़ें। वहीं 4जी इनेबल फीचर फोन आने के बाद जियो के यूजर्स की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। रिलायंस जियो का प्रभाव: एयरटेल और नोकिया में हुआ वोएलटीई सपोर्ट के लिए समझौता
इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन के सीनिया रिसर्च मैनेजर एन सिंह का कहना है कि यदि जियो 1,000 रुपए की कीमत में वोएलटीई के साथ फीचर फोन लॉन्च करेगा तो वह बाजार में एक हलचल मचा सकता है। क्योंकि इस सेग्मेंट में उपभोक्ता मुफ्त कॉलिंग की सुविधा से लैस स्मार्टफोन लेना पसंद करेंगे।’
रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस फीचर फोन निर्माण के लिए लावा इंटरनेशनल और कुछ चीनी उपकरण निर्माता कंपनियों से बातचीत कर रहा है। जियो इन फीचर फोन को 1,000 रुपए की कीमत के अंतर्गत बेचेगा। इन फीचर फोन 4जी नेटवर्क की सुविधा होगी। जियो के इन फीचर फोन में जियो और लावा दोनों कंपनियों की ब्रांडिंग होगी। वहीं रिलायंस जियो अपनी 4जी सर्विस का विस्तार अन्य क्षेत्रों में भी करने की तैयारी में है। जियो डीटीएच और ब्रॉडबैंड सर्विस अरीनो के क्षेत्र में कार्य कर रही है। फिलहाल इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। जियो ब्रॉडबैंड सर्विस पर कार्य कर रहा है जिसकी गति 1जीबीपीएस होगी और एचडी चैनल्स के साथ सेटअप बॉक्स भी पेश हो सकता है।
रिलायंस जियो ने जियो 4जी सर्विस के साथ ही जियो के एफटीटीएच प्लान को भी पेश करने की जानकारी था। जो कि दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध होगा और इसके अंतर्गत सब्स्क्राइबर को 1 जीबीपीएस तक की नेटवर्क स्पीड मिलेगी। रिलायंस जियो फाइबर एफटीटीएच 1जीबीपीएस ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 500 रुपए