
रिलायंस डिजिटल ने लाइफ ब्रांड में एक और नया स्मार्टफोन विंड 7आई को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी और अल्काटेल पिक्सी 4 से टक्कर मिल सकती है।
रिलायंस डिजिटल ने लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन सीरीज में वोएलटीई सपोर्ट वाला नया स्मार्टफोन लाइफ विंड 7आई लॉन्च किया है। जो कि इससे पहले लॉन्च किए गए लाइफ विंड 7 का नया वर्जन है। लाइफ विंड 7आई से पहले कंपनी इस सीरीज में लाइफ विंड 1, विंड 5, लाइफ विंड 4, विंड 6 और लाइफ विंड 7 को पेश कर चुकी है। नए स्मार्टफोन लाइफ विंड 7आई की कीमत 4,999 रुपए है जबकि विंड 7 बाजार में 6,999 रुपए के साथ उपलब्ध है। लाइफ विंड 7आई के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी हद तक विंड 7 के समान है। विंड 7आई एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है जबकि विंड 7 एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित था।
लाइफ विंड 7आई काले और नीले दो रंगों में उपलब्ध होगा। विंड 7आई मेटेलिक बॉडी से बना है इसमें बैक पैनल में लाइफ को लोगो और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। वहीं दाएं पैनल में वॉल्यूम रॉकर, पावर और स्लीप बटन मौजूद हैं। उपर की ओर माइक्रो यूएसबी पोर्ट स्थित है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट दिया गया है जिसके माध्यम लॉक स्क्रीन होने पर भी किसी भी एप को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट भी मौजूद है। जो कि पेन ड्राइव मीडिया फाइल ट्रांसफर करने में मदद करता है।
रिलायंस डिजिटल लाइफ विंड 7आई
लाइफ विंड 7आई में 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज के साथ स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 304 जीपीयू दिया गया है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए विंड 7आई में एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 720पी वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर रेड आई रिडक्शन, आॅटो फोकस, स्माइल डिटेक्शन, गेज डिटेक्शन, ब्लिंक डिटेक्शन और पैनोरामा दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 2,250एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 4जी नेटवर्क पर 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 9 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई, डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध हैं।
इस स्मार्टफोन की तुलना यदि लाइफ विंड 7 से की जाए तो लाइफ विंड 7 की कीमत 6,999 रुपए है। इसमें 5-इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी डिसप्ले है। यह 1.3गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। विंड 7 में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें दी गई 2,550एमएएच की बैटरी 4जी नेटवर्क पर 9 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।
वहीं विंड 7आई को कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी और अल्काटेल पिक्सी 4 से टक्कर मिल सकती है। दोनो ही स्मार्टफोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी में 5-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले, 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल और 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। वहीं इसमें 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।
अल्काटैल पिक्सी 4 में 5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले है। इसमें 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटीके6735एम प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, एलटीई, वोएलटीई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं।