
वीवो ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन वी5 लॉन्च कर दिया है। जो कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
वीवो ने वी सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए वी5 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन वी3 को सफल वेरियंट कहा जा सकता है। जिसमें कंपनी ने इस साल अप्रेल में लॉन्च किया था। वीवो वी5 की कीमत 17,890 रुपए है और प्री-बुकिंग पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 16 नवंबर से 25 नवंबर तक होगी और यह 26 नवंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।
वीवो वी5 में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि इस फीचर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। सेल्फी कैमरे में मूनलाइट ग्लो एलईडी फ्लैश, सोनीआईएमएक्स 376 इमेज सेंसर, एफ/2.0 अपार्चर और 5पी लेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फेस ब्यूटी 6.0 को सपोर्ट करता है। वीवो वी5 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ मेटल यूनीबॉडी से निर्मित है। इसमें डिसप्ले पर नीचे दिए गए होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेडेड है। कंपनी के अनुसार इसे 0.2 सेकेंड की तीव्रता के साथ अनलॉक किया जा सकता है।
वीवो वी5 के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी5 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के 64-बिट स्नैपड्रैगन 652 आॅक्टाकोर चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 510 जीपीयू दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।
वीवो वी5 में फोटोग्राफी के लिए 20-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध है। जिसमें फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के साथ ही वोएलटीई सपोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
वीवो वी5 की कीमत 17,990 रुपए है। इस कीमत व सेल्फी स्मार्टफोन के आधार पर इसे ओपो एफ1एस से टक्कर मिल सकती है। जिसकी कीमत 17,990 रुपए है और इसमें 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं जियोनी एस6एस से भी इसे टक्कर मिल सकती है जिसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसकी कीमत 17,999 रुपए है।
इसमें 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले, 1.5गीगाहर्ट्ज 64-बिट आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,075एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं जियोनी एस6एस में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले, 1.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,150एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 32जीबी और 64जीबी दो वेरियंट में उपलब्ध है।
इसके अलावा लेनोवो जेड2 प्लस भी इसका प्रतियोगी हो सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर आधारित है। इसे दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 3जीबी रैम वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए है और 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए है। इसमें 8—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।