Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

2,000 रुपए के नोट में नहीं होगी नैनो जीपीएस चिप

$
0
0
new rs 2000 notes

500 और 1,000 रुपए के नोट बंद होने के बाद यह खबर सामने आई कि आने वाले 2,000 रुपए के नोट में नैनो जीपीएस चिप उपलब्ध होगी। किंतु यह केवल अफवाह है, न तो नैनो जीपीएस चिप उपलब्ध होगी और न ही आपकी लोकेशन ट्रैक होगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए अचानक सख्त कार्रवाई करते हुए 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया है। साथ ही यह भी जानकारी दी है कि सरकार जल्द ही 500 और 2,000 रुपये के नए नोट जारी करेगी। इसी दौरान व्हाट्सएप पर एक मैसेज लगातार फॉरवर्ड हो रहा था जिसमें दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले 2,000 रुपए के नोट में नैनो जीपीएस चिप उपलब्ध होगी। लेकिन 2,000 रुपए का नोट आॅफिशियल होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इसमें किसी प्रकार की चिप नहीं दी गई है। जीपीएस चिप होने की बात केवल अफवाह है।

अफवाहों में कहा गया था नई करंसी नैनो जीपीएस चिप से इंबेडेड होगी। जिससे कि 2,000 रुपए के नोट को 120 मीटर के भीतर ट्रैक किया जा सकता है और पता लगाया जा सकेगा कि नोट कहां पर है। नोट की लोकेशन जानने के लिए सेटेलाइट एनजीसी की मदद ली जाएगी। एनजीसी को करेंसी नोट को नुकसान किए बिना ना तो हटाया जा सकता है और ना ही खत्म किया जा सकता है। किंतु आपको यह स्पष्ट कर दें कि यह ​जीपीएस की बात सिर्फ कोरी चर्चा है अधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं है।

इस घोषणा के बाद आरबीआई ने नए 2,000 रुपए के नोट के साथ ही उसके फीचर्स भी ट्विट किए। नया नोट बिल्कुल नए रंग का है और इसमें मंगलयान की पिक्चर दी गई है। वहीं नए नोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और स्लोगन लिखा हुआ है। जिसके लिए देवनागरी भाषा का उपयोग किया गया है। जिसे आप आंखों से 45 डिग्री एंगल की दूरी से देख सकते हैं। वहीं नंबर पैनल उपर दाईं ओर दिया गया है। जबकि बाईं ओर वह छोटे अक्षरों में स्थित है। इसमें कहीं भी किसी प्रकार के जीपीएस का उपयोग नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा के साथ ही यह भी कहा गया कि सभी बैंक और एटीएम दो दिन यानि 9 नवंबर और 10 नवंबर को बंद रहेंगे। किंतु लोगों को 500 या 1,000 रुपए के नोट होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह इन्हें अगले 72 घंटों में बैंक में जाकर बदलकर नए नोट ले सकते हैं। साथ ही पुराने नोट का उपयोग पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पतालों, रेलवे टिकट काउंटर, सरकारी बसों और हवाईअड्डे के टिकट काउंटर पर किया जा सकता है। सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपए के नोटों के बंद करने के पीछे का कारण काले धन पर लगाम लगाना है और काले धन से जुड़े मुद्दे पर यह अब तक का सबसे बड़ा फैसला कहा जा सकता है।

नोट बंद करने की घोषणा के साथ ही लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोट बैंक और डाकघर में 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच जमा किए जा सकते हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं है। 4,100एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन 3 मैक्स, कीमत: 12,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles