
शाओमी ने कुछ समय पहले ही मी नोट 2 को डुअल कर्व्ड डिसप्ले के साथ लॉन्च किया। किंतु अब कंपनी इसका फ्लैट स्क्रीन डिसप्ले वाला वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है।
शाओमी ने पिछले महीने ही मी नोट 2 को चाइना में लॉन्च किया था। यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें डुअल ऐज डिसप्ले का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक और स्मार्टफोन मी मिक्स को भी लॉन्च किया था। जिसमें 6.4-इंच का बेज़ल लेस डिसप्ले दिया गया है। वहीं अब खबर है कि शाओमी फ्लैट स्क्रीन डिसप्ले के साथ मी नोट 2 के नए वेरियंट पर कार्य कर रही है। जो कि सर्टिफाइड वेबसाइट टीना पर लिस्ट हुआ है। टीना पर लिस्ट हुए मी नोट 2 के नए वेरियंट की केवल इमेज ही नहीं बल्कि इसके बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है।
दी गई इमेज हाल ही में लॉन्च हुए मी नोट 2 से काफी मिलती-जुलती है। केवल स्मार्टफोन की स्क्रीन में अंतर है। इस इमेज में फ्लैट स्क्रीन दी गई है। जिस पर फ्रंट पैनल पर होम बटन स्थित है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेडेड है। जबकि मी नोट 2 की ही तरह इसमें भी रीयर कैमरे के बिल्कुल नीचे शाओमी का लोगो दिया गया है। यह वेरियंट मेटल और ग्लास बॉडी से निर्मित है।
शाओमी मी नोट 2 के स्पेसिफिकेशन
लिस्ट हुए नए मी नोट 2 और पुराने मी नोट 2 में केवल डिसप्ले का ही अंतर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक समान होंगे। जहां मी नोट 2 में डुअल ऐज कर्व्ड डिसप्ले दिया गया था। वहीं नए मी नोट 2 में फ्लैट स्क्रीन उपलब्ध होगी। मी नोट 2 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5.7-इंच फुल एचडी ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.35गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर चिपसेट पर आधारित है। जिसमें एड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। टीना पर दी गई जानकारी के अनुसार नए मी नोट 2 में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। किंतु दी गई जानकारी के अनुसार इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है।
फोटोग्राफी के लिए 22.5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा होगा। जबकि 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,070एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। यह स्मार्टफोन मीयूआई 8 के साथ एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित होगा और इसका 166 ग्राम होगा। वहीं टीना पर दी गई जानकारी के अनुसार फ्लेट स्क्रीन वेरियंट ब्लैक, सिल्वर, ब्लू, पिंक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
फिलहाल कंपनी द्वारा मी नोट 2 के नए वेरियंट के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। न ही यह जानकारी उपलब्ध है कि शाओमी मी नोट 2 के इस वेरियंट को भारत में कब लॉन्च करेगा। किंतु हुगो बारा ने कुछ समय जानकारी दी थी कि शाओमी इस साल भारत में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। मी नोट 2 और मी मिक्स को केवल चाइना में ही लॉन्च किया गया है। जहां मी मिक्स केवल 30 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ जबकि मी नोट 2 एक मिनट में सोल्ड आउट हो गया।