
लेनोवो ने भारतीय बाजार में 6.4-इंच डिसप्ले के साथ फैब 2 प्लस को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को शाओमी मी मैक्स से टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में अंतर।
लेनोवो द्वारा इस साल जून में फैब 2 प्लस को भारत में प्रदर्शित किया गया था और आज कंपनी ने लॉन्च कर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। लेनोवो फैब 2 प्लस पिछले साल लॉन्च किए गए फैब प्लस का की सफल वर्जन है। नए फैबलेट में डुअल रीयर कैमरा, 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ फुल एचडी डिसप्ले और बड़ी बैटरी दी गई है। इस फैबलेट की कीमत 14,999 रुपए है और इस कीमत के आधार पर इस शाओमी के फैबलेट मी मैक्स से टक्कर मिल सकती है। दोनों ही डिवाइस कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर एक—दूसरे को टक्कर दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनमें कितना अंतर है।
कीमत और उपलब्धता: लेनोवो फैब 2 प्लस की कीमत 14,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर आज से ही सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं मी मैक्स की कीमत 14,999 रुपए है और शाओमी की आॅफिशियल साइट मी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं। मी मैक्स का प्राइम वेरियंट भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। जिसमें तीव्र प्रोसेसर, बड़ी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
डिसप्ले: दोनों ही स्मार्टफोन में फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। लेनोवो फैब 2 प्लस में 6.4-इंच का डिसप्ले है जबकि मी मैक्स में 6.44-इंच का डिसप्ले मौजूद है। वहीं दोनों डिवाइस का डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है किंतु फैब प्लस में 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: लेनोवो फैब 2 प्लस 1.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक के एमटी8783 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। जबकि माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। मी मैक्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 510 जीपीयू दिया गया है। वहीं इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है।
कैमरा: लेनोवो फैब 2 प्लस में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें अपार्चर एफ/2.0 के साथ फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस, लेजर आॅटो फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें डबल एक्सपोजर इफेक्ट का उपयोग किया जा सकता है। जो कि डीएसएलआर जैसे इफेक्ट्स देने में सक्षम है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए अपार्चर एफ/2.2 के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं मी मैक्स में अपार्चर एफ/2.0 के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। मी मैक्स का रीयर कैमरा में 4के वीडियो वीडियो रिकॉर्ड क्षमता उपलब्ध है जो कि फैब 2 प्लस में नदारद हैं
बैटरी, कनेक्टिविटी और ओएस: लेनोवो फैब 2 प्लस में 4,050एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि मी मैक्स में 4,850एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। किंतु इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध नहीं है। दोनों ही डिवाइस में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाईफाई दिए गए हैं। वहीं शाओमी मी मैक्स में एचडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा के लिए वोएलटीई सपोर्ट मौजूद है। जो कि फैब 2 प्लस में नदारद है। दोनों ही फैबलेट एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हैं। साथ ही दोनों यूनीबॉडी मेटल डिजाइन से बने हैं और इनमें बायोमेट्रिक आॅथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।