
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में विस्फोट के बाद एप्पल आईफोन और अब रिलायंस लाइफ स्मार्टफोन में विस्फोट की खबर सामने आई है।
काफी समय से सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में ब्लास्ट की खबर सुर्खियों में रही। वहीं इसके बाद आईफोन 7 में भी आग लगने की खबर आई। वहीं अब रिलायंस लाइफ स्मार्टफोन में भी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की तरह ही बैटरी में समस्या के कारण विस्फोट की खबर सामने आई है। रविवार को ट्विटर पर मुंबई के रिलायंस लाइफ स्मार्टफोन उपभोक्ता तनवीर सादिक ने इसकी शिकायत की। जिसमें तनवीर सादिक ने जले हुए रिलायंस लाइफ स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की।
तनवीर सादिक जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव हैं। उन्होंने रिलायंस जियो और लाइफ को ट्विट में टैग करते हुए इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी उन्हें नया स्मार्टफोन जल्द ही मुहैया कराए और अन्य लाइफ स्मार्टफोन से सर्तक रहने को भी कहा। लाइफ ने उनके ट्विट का जल्द ही रिप्लाई करते हुए जानकारी दी कि वह इस समस्या की पूरी जांच करेंगे और जल्द से जल्द समाधान उपलब्ध कराएंगे।
इसके बाद लाइफ के प्रवक्ता ने ईमेल के माध्यम से जानकारी दी कि हमें इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है और इस पर काफी गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं। हम पीड़ित से बात करने की कोशिश कर रहे है और मामले की जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बाद अब एप्पल आईफोन 7 में विस्फोट
सादिक के पोस्ट के बाद जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने रिट्विट कर पूछा कि स्मार्टफोन में हुए विस्फोट से उनके परिवार में किसी को चोट तो नहीं पंहुची। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वह अपने लाइफ स्मार्टफोन को जल्द ही उपयोग नहीं करेंगे।
हालांकि रिलायंस लाइफ स्मार्टफोन में विस्फोट की खबर पहली बार आई है किंतु इससे पहले आईफोन 7 में पिछले महीने विस्फोट की खबर आई थी। अस्ट्रेलिया के मेट जोन्स ने पिछले महीने अपनी कार में आईफोन 7 में आग लगने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उसकी कार को तो नुकसान हुआ ही साथ कपड़ों को भी नुकसान हुआ। जिसके बाद खबर आई कि वह कार में स्मोक कर रहा था जिसके कारण यह घटना हुई। वहीं इससे पहले न्यू जर्सी में आईफोन 6एस में ब्लास्ट की खबर आई थी।
जबकि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में विस्फोट व आग लगने की खबरें तो काफी समय तक चर्चा में भी रही और जिसके बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन की फिलहाल के लिए बाजार में वापस मंगा लिया और सेल पर रोक लगा दी है। सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के लिए मांगी माफी