
त्योहार के मौसम में जहां ईकॉमर्स साइट्स पर शानदार आॅफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध कराए गए। वहीं स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेईको ने 350 करोड़ रुपए की बिक्री की।
चीन की अग्रणी इंटरनेट एवं प्रौद्योगिकी कंपनी लेईको द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने भारत में अक्टूबर में दिवाली के मौके पर 350 करोड़ रुपये की बिक्री की। इसमें केवल स्मार्टफोन ही बल्कि कुल तीन लाख फोन और 3,50 टेलीविजन शामिल थे। अक्टूबर में त्योहारी मौसम में लेईको ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया, लेमॉल, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर अपने प्रोडेक्ट सेल में मुहैया कराए। जिसमें कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेईको ले मैक्स 2 भी शामिल था। जिसकी कीमत 17,999 रुपए है। लेईको डिवाइस पर उपभोक्ताओं को आकर्षण आॅफर्स के अलावा फाइनेंस स्कीम की भी सुविधा दी गई थी।
लेईको इंडिया की ‘स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस’ के मुख्य संचालनाधिकारी अतुल जैन ने कहा, “त्योहारी मौसम में हमारी कोशिश अपने ग्राहकों को उनके रुपयों की पूरी कीमत अदा करने की रही, जो उन्हें हमारे उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित करेगा और ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं।”
दिवाली के दौरान लेईको ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लामॉल के अलावा अग्रणी खुदरा बिक्री करने वाली वेबसाइट अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के जरिए अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की।
लेईको ले मैक्स 2 की बात करें तो इसमें 5.7-इंच की क्वाड एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.15गिगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। यह फोन दो मैमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है। 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 4जीबी रैम है जबकि 64जीबी मैमोरी के साथ 6जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इस फोन में भी मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
फोटोग्राफी के लिए ले मैक्स 2 में 21-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी आईएमएक्स230 इमेज सेंसर का उपयोग किया गया है। वहीं तेजी से फोकस करने के लिए पीडीएएफ तकनीक से लैस किया गया है और फोन में आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर भी है जहां आप तेजी से मूव कर रही चीजों की भी स्पष्ट तस्वीर ले सकते हैं। सेल्फी के लिए ले मैक्स 2 में 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
दोहरा सिम आधारित यह फोन 4जी एलटीई इनेबल है और इसमें वाईफाई और सपोर्ट है। मैटल डिजाइन में बने इस फोन में एल्यूमिनियम का उपयोग किया गया है। फोन की मोटाई मात्र 8एमएम है। लेईको लेमैक्स में 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट है। बेहतर म्यूजिक क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है।