
फोन में म्यूजिक सुनने के दौरान अक्सर आपको लगता है कि किसी गानें में बेस कम है तो किसी में झंकार थोड़ा ज्यादा है। ऐसे में यदि आपके फोन में इक्वालाइजर सेटिंग है तो आप मन मुताबिक साउंड को कंट्रोल कर सकते हैं। परंतु नहीं है तो भी ज्यादा अफसोस करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर आपके फोन के लिए सब कुछ उपलब्ध है। आप यहां से बेहतर एक्वालाइजर डाउनलोड कर सकते हैं। आगे हमने ऐसे ही पांच बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर और इक्वालाइजर एप्लिकेशन की जानकारी दी है जो न सिर्फ साउंड को कंट्रोल करेंगे बल्कि बेहतर म्यूजिक का अहसास भी बेहतर कराने में भी सक्षम हैं।
1. इक्वालाइजर म्यूजिक प्लेयर बूस्टर
इक्वालाइजर म्यूजिक प्लेयर बूस्टर एप्लिकेशन की खासियत यह है कि आपके फोन में यह म्यूजिक प्लेयर की तरह कार्य करता है और इसमें इक्वालइजर भी मिलेगा। इसमें कई इक्वालाइजर सेटिंग प्रीइंस्टाॅल्ड हैं और आप इक्वालाइजर मैनुअल भी सेट कर सकते हैं। उपयोग के बाद कहा जा सकता है कि म्यूजिक बूस्ट और साउंड कंट्रोल के लिए यह एप्ल्किेशन बेहद ही शानदार है। कमी यह कही जा सकती है कि कई प्रिमियम फीचर हैं जो इसके इक्वालाइजर+ पेड संस्करण में उपलब्ध है।
इस एप्ल्किेशन से भी आप म्यूजिक प्ले और स्टाॅप कर सकते हैं। यह एमपी 3 प्लेयर की तरह दिखाई देता है जहां वाॅल्यूम बटन सामने होगा। वहीं सेटिंग में इक्वालाइजर सेटिंग मिलेगा और नीचे की ओर बेस और वर्चुलाइजर दिया गया है। सेटिंग अच्छे हैं और क्वालाइजर बेहतर तरीके से कार्य भी करता है लेकिन साउंड बूस्ट नहीं दिखा।
म्यूजिक वाॅल्यूम ईक्यू एप्लिकेशन थर्ड पार्टी म्यूजिक प्लेयर के साथ ही कार्य करता है लेकिन वॉल्यूम कंट्रोल और इकोलाइजर सेटिंग बेहतरीन हैं। एप्लिकेशन आॅन करते ही वाॅल्यूम बटन और म्यूजिक लाइट दिखाई देगा। नीचे इक्वालाइजर बटन है और यहां से आप साउंड सेटिंग कर सकते हैं। इसमे भी कई सेटिंग पहले से हैं और आप अपने अनुसार भी सेट कर सकते हैं। नीचे की ओर बेस और वर्चुलाइजर दिया गया है। सेटिंग अच्छे हैं और उपयोग में आसान भी। इसमें बेस बहुत अच्छा आता है।
म्यूजिक कंट्रोल का यह एप्लिकेशन भी बहुत शानदार कहा जा सकता है। आप सीधा इसी एप्लिकेशन से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा इक्वालाइजर सेटिंग भी मिलेगा लेकिन इसमें कंट्रोल बेहद ही शानदार दिए गए हैं। एप्लिकेशन में ऊपर की ओर प्रीसेट, इक्वालाइजर और इफेक्ट सेटिंग के टैब दिए गए हैं। इतना बेहतर इफेक्स बहुत कम ही फ्री एप्लिकेशन में उपलब्ध है। इसमें आप साधारण बेस और वर्चुलाइजर के अलावा वाॅल्यूम और साउंड बैलेंस (लेफ्ट और राइट) इत्यादि को भी सेट कर सकते हैं। उपयोग में यह बेहद ही आसान और बेहतर भी।
5. डब म्यूजिक प्लेयर+ इक्वालाइजर
डब मयूजिक प्लेयर+ इक्वालाइजर में सेटिंग्स और भी आसान हैं। इसमें मुख्य पैनल वाॅल्यूम और प्ले पाउज बटन दिया गया है। वहीं म्यूजिक सलेक्शन और इक्वालाइजर सेटिंग का बटन भी मिलेगा। इक्वालाइजर सेटिंग में इक्वालाइजर के अलावा बेस और वर्चुलाइजर बटन भी मिलेगा जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि प्लेयर के मुख्य पैनल पर ही स्क्रीन है और वहीं छोटे-छोटे तीन बटन हैं और आप चाहें तो यहीं से इक्वालाइजर, बेस और वर्चुलाइजर को यहीं से आॅफ कर सकते हैं।
एंडराॅयड फोन के लिए ये सभी एप्लिकेशन मुफ्त में उपलब्ध हैं।