Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

5 एप्लिकेशन जो कराएंगे बेहतर म्यूजिक का अहसास

$
0
0
Music-apps

फोन में म्यूजिक सुनने के दौरान अक्सर आपको लगता है कि किसी गानें में बेस कम है तो किसी में झंकार थोड़ा ज्यादा है। ऐसे में यदि आपके फोन में इक्वालाइजर सेटिंग है तो आप मन मुताबिक साउंड को कंट्रोल कर सकते हैं। परंतु नहीं है तो भी ज्यादा अफसोस करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर आपके फोन के लिए सब कुछ उपलब्ध है। आप यहां से बेहतर एक्वालाइजर डाउनलोड कर सकते हैं। आगे हमने ऐसे ही पांच बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर और इक्वालाइजर एप्लिकेशन की जानकारी दी है जो न सिर्फ साउंड को कंट्रोल करेंगे बल्कि बेहतर म्यूजिक का अहसास भी बेहतर कराने में भी सक्षम हैं।

1. इक्वालाइजर म्यूजिक प्लेयर बूस्टर

equalizer music player booster

इक्वालाइजर म्यूजिक प्लेयर बूस्टर एप्लिकेशन की खासियत यह है कि आपके फोन में यह म्यूजिक प्लेयर की तरह कार्य करता है और इसमें इक्वालइजर भी मिलेगा। इसमें कई इक्वालाइजर सेटिंग प्रीइंस्टाॅल्ड हैं और आप इक्वालाइजर मैनुअल भी सेट कर सकते हैं। उपयोग के बाद कहा जा सकता है कि म्यूजिक बूस्ट और साउंड कंट्रोल के लिए यह एप्ल्किेशन बेहद ही शानदार है। कमी यह कही जा सकती है कि कई प्रिमियम फीचर हैं जो इसके इक्वालाइजर+ पेड संस्करण में उपलब्ध है।

2. म्यूजिक इक्वालाइजर

Music Equalizer

इस एप्ल्किेशन से भी आप म्यूजिक प्ले और स्टाॅप कर सकते हैं। यह एमपी 3 प्लेयर की तरह दिखाई देता है जहां वाॅल्यूम बटन सामने होगा। वहीं सेटिंग में इक्वालाइजर सेटिंग मिलेगा और नीचे की ओर बेस और वर्चुलाइजर दिया गया है। सेटिंग अच्छे हैं और क्वालाइजर बेहतर तरीके से कार्य भी करता है लेकिन साउंड बूस्ट नहीं दिखा।

3. म्यूजिक वाॅल्यूम ईक्यू

Music Volume EQ

म्यूजिक वाॅल्यूम ईक्यू एप्लिकेशन थर्ड पार्टी म्यूजिक प्लेयर के साथ ही कार्य करता है लेकिन वॉल्यूम कंट्रोल और इकोलाइजर सेटिंग बेहतरीन हैं। एप्लिकेशन आॅन करते ही वाॅल्यूम बटन और म्यूजिक लाइट दिखाई देगा। नीचे इक्वालाइजर बटन है और यहां से आप साउंड सेटिंग कर सकते हैं। इसमे भी कई सेटिंग पहले से हैं और आप अपने अनुसार भी सेट कर सकते हैं। नीचे की ओर बेस और वर्चुलाइजर दिया गया है। सेटिंग अच्छे हैं और उपयोग में आसान भी। इसमें बेस बहुत अच्छा आता है।

4. म्यूजिक इक्वालाइजर

Music-Equalizer

म्यूजिक कंट्रोल का यह एप्लिकेशन भी बहुत शानदार कहा जा सकता है। आप सीधा इसी एप्लिकेशन से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा इक्वालाइजर सेटिंग भी ​मिलेगा लेकिन इसमें कंट्रोल बेहद ही शानदार दिए गए हैं। एप्लिकेशन में ऊपर की ओर प्रीसेट, इक्वालाइजर और इफेक्ट सेटिंग के टैब दिए गए हैं। इतना बेहतर इफेक्स बहुत कम ही फ्री एप्लिकेशन में उपलब्ध है। इसमें आप साधारण बेस और वर्चुलाइजर के अलावा वाॅल्यूम और साउंड बैलेंस (लेफ्ट और राइट) इत्यादि को भी सेट कर सकते हैं। उपयोग में यह बेहद ही आसान और बेहतर भी।

5. डब म्यूजिक प्लेयर+ इक्वालाइजर

Dub Music Player + Equalizer

डब मयूजिक प्लेयर+ इक्वालाइजर में सेटिंग्स और भी आसान हैं। इसमें मुख्य पैनल वाॅल्यूम और प्ले पाउज बटन दिया गया है। वहीं म्यूजिक सलेक्शन और इक्वालाइजर सेटिंग का बटन भी मिलेगा। इक्वालाइजर सेटिंग में इक्वालाइजर के अलावा बेस और वर्चुलाइजर बटन भी मिलेगा जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि प्लेयर के मुख्य पैनल पर ही स्क्रीन है और वहीं छोटे-छोटे तीन बटन हैं और आप चाहें तो यहीं से इक्वालाइजर, बेस और वर्चुलाइजर को यहीं से आॅफ कर सकते हैं।

एंडराॅयड फोन के लिए ये सभी एप्लिकेशन मुफ्त में उपलब्ध हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles