Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

टच बार के साथ लॉन्च हुआ एप्पल मैकबुक प्रो, जानें कीमत, स्पे​सिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
apple macbook pro with touch bar

एप्पल ने नई मैकबुक प्रो को लॉन्च कर दिया गया है जिसमें ओएलईडी स्ट्रिप टच बार और टच आईडी का उपयोग किया गया है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ ही भारतीय बाजार में इसकी कीमत के बारे में।


एप्पल द्वारा केलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में अयोजित हेलो अगेन इवेंट में मैकबुक प्रो लैपटॉप को नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। नए मैकबुक प्रो में पूरी तरह से नया डिज़ाइन, तीव्र कंपोनेंट और एक अनोखा मल्टी-टच स्क्रीन कंट्रोलर है। साथ ही इसमें बेजल अराउंड कीबोर्ड का उपयोग किया गया है। नए मैकबुक प्रो की खासियत है कि इसमें फंक्शनल बटन की बजाय कीबोर्ड के उपर रेटिना डिसप्ले के साथ टच बार दिया गया है।

एप्पल के नए मैकबुक प्रो में खास फीचर के तौर पर मल्टी टच कंट्रोल स्ट्रिप उपयोग की गई है। जिसके माध्यम से म्यूजिक ट्रेक को बदलने के अलावा डिसपले में बदलाव और वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं नए मैकबुक प्रो में टच कार स्ट्रिप का उपयोग इंटरचेंजेबल बटन के रूप में कर सकते हैं। आॅन स्क्रीन पर दिए गए बटन की मदद से अलग-अलग शॉटकर्ट की का उपयोग कर सकते है। टच बार बटन में नए टैब और सर्च बार को शामिल कर सकते हैं। वहीं इसमें दिए गए ईमेल एप से आप ईमेल लिखने और फिलिंग टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोशॉप टूल सेलेक्शन, डीजे मिक्सिंग और वीडियो एडिटिंग के दौरान भी इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है। भारत में रिलायंस जियो के लॉन्च होने से आईफोन की बिक्री में 50 प्रतिशत का इजाफा: टिम कुक

एप्पल ने नए मैकबुक प्रो में टच आईडी सेंसर को शामिल किया है। जिसे पावर बटन में इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो कि बटन में ही इंबेडेड है। साथ ही इसमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मैकओएस और एप्पल पे को इंटीग्रेट किया गया है। जिसके मदद से आप आॅनलाइन शिपिंग साइट पर केवल टच आईडी बटन से ही पेमेंट कर सकते हैं।

नए एप्पल मैकबुक प्रो के स्पेसिफिकेशन
एप्पल के नए मैकबुक प्रो के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें टच बार के साथ आने वाले मॉडल में चार यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं जो थंडरबोल्ट 3 के साथ यूएसबी 3.2 जेन 2 स्पीड को सपोर्ट करते हैं। बिना टच बार वाले मॉडल में दो पोर्ट हैं। यह डिवाइस दो आकार में उपलब्ध है जिसमें एक मॉडल में 13.3-इंच और दूसरे में 15.4-इंच एलईडी बैकलिट रेटिना डिसप्ले दिया गया है। एप्पल का कहना है कि इसकी स्क्रीन 67 प्रतिशत ब्राइट है। नए मैकबुक प्रो में सिलवर व स्पेस ग्रे रंग आॅप्शन उपलब्ध होंगे। 13-इंच वाला मैकबुक प्रो 14.9एमएम स्लीक है जो कि पिछले वर्जन से 17 प्रतिशत अधिक ​पतला है।

नए मैकबुक प्रो के 13.0-इंच मॉडल की शुरूआती कीमत 1499 डॉलर है। यह मॉडल में भारतीय बाजार में 1,29,900 रुपये में मिलेगा। वहीं 15-इंच मैकबुक प्रो 15.5एमएम स्लिम है। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 205,900 रुपए होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में डिसप्ले पर टच करते ही अनलॉक होगा स्मार्टफोन, जानें अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles