
हाल ही में व्हाट्सएप द्वारा वीडियो कॉल फीचर को लॉन्च किया गया वहीं अब मैसेजिंग एप हाइक ने भी उपभोक्ताओं के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की है।
व्हाट्सएप द्वारा एंडरॉयड फोन उपभोक्ताओं के लिए वीडियो कॉलिंग फीचर को पेश किया है फिलहाल कंपनी द्वारा इसका बीटा वर्जन ही जारी किया गया है। जिसे टेस्ट के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं अब भारतीय मैसेजिंग एप हाइक ने भी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वीडियो कॉलिंग सुविधा की शुरुआत की। कंपनी ने इसी वर्ष सितंबर में वीडियो कॉलिंग सुविधा एक लाख कम चुनिंदा उपभोक्ताओं के लिए प्रायोगिक तौर पर शुरू की थी। कंपनी ने अब अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए इसे सार्वजनिक कर दिया है, हालांकि शुरुआत में अभी एंडरॉयड उपभोक्ता इसका उपयोग कर सकेंगे।
हाइक मैसेंजर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन भारती मित्तल ने कहा, “हम भारत को दृश्य और ध्वनि के बड़े बाजार के रूप में देखते हैं और हमें विश्वास है कि वीडियो कॉलिंग हाइक का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर करेगा।”
वीडियो कॉलिंग सुविधा का उपयोग करने वाले हाइक उपभोक्ता किसी की कॉल आने पर कॉल पिक करने से पहले कॉल करने वाले व्यक्ति का वीडियो प्रीव्यू भी देख सकेंगे। इस सुविधा से भरोसेमंद और उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो का अनुभव पाया जा सकेगा। यह अच्छे गुणवत्ता वाले 2जी सहित कम नेटवर्क वाले इलाकों में भी काम करेगा। आईओएस 10 फीचर्स के साथ अपडेट हुआ व्हाट्सएप
हाइक के इंजीनियर्स का कहना है कि हाइक मैसे में दिया गया वीडियो कॉलिंग फीचर काफी साधारण और हाई क्वॉलिटी का है। इसे उपयेाग करने के लिए आपको केवल एक टैप करना है और इसके बाद आप दोस्तों से वीडियो चैट कर सकते हैं। वहीं हाइक वीडियो कॉलिंग में एक खास फीचर दिया गया है जिसमें आप वीडियो कॉल करने वाले व्यक्ति का कॉल करने से प्रीव्यू वीडियो भी देख सकते हैं।
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में हाइक ने बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया था जिसके बाद यह काफी चर्चा में भी रहा। इसमें हाइक मैसेंजर पर एक गेमिंंग फीचर लॉन्च किया गया था जिसने लॉन्च के बाद एक महीने से भी कम अवधि में 10 करोड़ गेम प्ले का रिकॉर्ड पर कर लिया था। वैसे हाइक मैसेंजर में आप साधारण चैट के दौरा खूबसूरत व आकर्षक इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके बाद चैटिंग में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना और भी आसान व रोचक हो जाता है। व्हाट्सएप में उपयोग करें स्नैपचैट की तरह इमेज पर डूडल फीचर