
मैजू इंडिया ने दिल्ली में अपना एक स्पेशल एक्सपीरियंस जोन बनाया है जिसमें उपभोक्ताओं को हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन एम3एस का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।
मैजु इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मैजु एम3एस को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 9,299 रुपए है। वहीं अब कंपनी ने उपभोक्ताओं को इसका बेहतर अनुभव प्रदान कराने के लिए दिल्ली में एक स्पेशल एक्सपीरियंस जोन बनाया है। इस नए एक्सपीरिएंस जोन में मीडिया, ब्लॉगर्स एवं भावी उपभोक्ताओं सहित मैजु के सभी हितधारकों को इस नए उत्पाद तथा इसकी अन्य मौजूदा उत्पाद रेंज का अनुभव प्राप्त करने का मौका प्राप्त होगा।
इस मौके पर मैजु इंडिया में नेशनल सेल्स हेड जैसन जिआंग ने कहा, “बाजार की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सभी हितधारकों के साथ जुड़ना बेहद महत्वपूर्ण है। मैजु में हम इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं ताकि हमारे सभी हितधारक सही मायने में हमारे उत्पादों का अनुभव प्राप्त कर सकें।”
उन्होंने कहा, “हमने दीवाली से ठीक पहले हमारे नए स्मार्टफोन एम3एस का लॉन्च किया जो भारतीय संस्कृति में एक पावन उत्सव माना जाता है। हमारा मानना है कि हमारे उपभोक्ता उन्मुख कार्यक्रम और गतिविधियां मैजु की बिक्री को बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।” रिलायंस जियो का वेलकम आॅफर मार्च 2017 तक हो सकता है उपलब्ध
जिआंग ने कहा कि स्पेशल एक्सपीरिएंस जोन मैजु इंडिया को भारतीय उपभोक्ताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कम्पनी के हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन एम3एस को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी है। अपने उत्पादों एवं उपभोक्ता उन्मुख गतिविधियों के लिए बाजार से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए कम्पनी आने वाले समय में देश भर में इस तरह के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की योजना बना रही है।
मैजु एम3एस स्मार्टफोन आज दोपहर दो बजे से ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस स्मार्टफोन की बॉडी फुल मेटैलिक है और तीन रंगों ग्रे, सिल्वर और गोल्ड उपलब्ध होगा। मैजु एम3एस में 2.5डी ग्लास के साथ 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें माली-टी860एमपी2 जीपीयू दिया गया है। दो वेरियंट में में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए मैजु एम3एस में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें क्विक सपोर्ट के साथ आॅटोमेटिक फेस फोकस उपलब्ध है। वहीं रीयर कैमरे में एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 3जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ मैजु एम3एस, कीमत: 9,299 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स