
एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ लॉन्च की गई एप्पल नाइक प्लस वॉच भारतीय बाजार में 28 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगी।
एप्पल ने सितंबर में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च किया था जो कि भारत में अब सेल के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। वहीं इस इवेंट में कंपनी ने एप्पल सीरीज 2 को लॉन्च किया जिसमें क्लासी लुक के साथ नई स्ट्रेप का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही एप्पल ने एप्पल वॉच नाइक+ वैरियंट को भी लॉन्च किया है। जो कि खासतौर पर रनर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस वॉच का लुक और अहसास बिल्कुल स्पोर्टी है। साथ ही यह फिटनेस पर भी फोकस रखने में सक्षम है। एप्प्पल वॉच नाइक+ वैरियंट में चार अलग-अलग रंगों के आॅप्शन उपलब्ध होंगे। वहीं अब एप्पल वॉच नाइक+ भारत में 28 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगी।
एप्पल वॉच नाइक प्लस दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। जिसमें 38एमएम डायल की कीमत 32,900 रुपये और 42 एमएम डायल की कीमत 34,900 रुपये है। उपभोक्ता एप्पल वॉच नाइक+ की खरीदारी नाइक डॉट कॉम के अलावा एप्पल के आॅथराइज्ड रिसेलर और चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। इस वॉच की खासियत है कि यह वॉच पानी अवरोधक है। खास फिटनेस के लिए पेश की गई इस वॉच को उपयोग पानी में भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें बिल्ट इन जीपीएस फीचर भी उपलब्ध है।
एपल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ विलियम्स ने बताया, “अब तक इसे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम नाइक प्लस घड़ी को लांच कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।” 3जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ मैजु एम3एस, कीमत: 9,299 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनमें 25 प्रतिशत ब्राइटर डिसप्ले, स्मार्ट कलर मैनेजमेंट और 3डी टच जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पहला ऐसा थर्ड पार्टी एप है जो कि फोन के डिसप्ले पर मौजूद है। आईफोन 7 में 4.7-इंच का रेटिना एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि आईफोन 7 प्लस में 5.5-इंच का रेटिना डिसप्ले है। वहीं आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में ए10 फ्यूजन प्रोसेसर पर कार्य करते हैं और यह ए9 प्रोसेसर से 40 प्रतिशत अधिक तीव्र है। वहीं इस बार नए आईफोन में पहले से बेहतर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। नए आईफोन में 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है और यह 128जीबी और 256जीबी दो वैरियंट में उपलब्ध हैं।