Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

असूस ने प्रदर्शित किए तीन एंडराॅयड स्मार्टफोन, जेनफोन 2 डीलक्स, जेनफोन सेल्फी और जेनफोन 2 लेजर

$
0
0
asus-zenfone-selfie-announced

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने तीन स्मार्टफोन का प्रदर्शन किया है। ये फोन 6 अगस्त को जेनफोन फैसटिवल के दौरान लाॅन्च किए जाएंगे। कंपनी ने जेनफोन 2 डीलक्स, जेनफोन सेल्फी और जेनफोन 2 लेजर का प्रदर्शन किया।

हालांकि फिलहाल इन फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन असूस के रिजनल हेड साउथ एशिया व कंट्री मैनेजर असूस इंडिया का कहना है कि ‘‘6 अगस्त को जेनफोन फैसटिवल के दौरान इन फोन को लाॅन्च किया जएगा। फोन के कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दे सकता लेकिन भारतीय बाजार में यह फोन 10,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए के बजट में उपलब्ध होंगे।’’

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, असूस जेनफोन 2 डीलक्स में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी है। इसका डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है और यह इंटेल जेड3580 चिपसेट पर उपलब्ध है। फोन में 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

असूस जेनफोन सेल्फी में 13-मेगापिक्सल क फ्रंट और बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही दोनों कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी उपलब्ध है। इस फोन में भी 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसका 32जीबी संस्करण भी है इसमें 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

असूस जेनफोन 2 लेजर में खास है इसका लेजर फोकस कैमरा। फोन में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो लेजर आॅटोफोस फीचर से लैस है। यह .5 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है। इसमें 5-इंच की एचडी डिसप्ले है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इमसें 64बिट्स क्वाडकोर प्रासेसर दिया गया है। फोन 8जीबी और 16जीबी संस्करण में उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंस सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 2,070 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images