
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुके हैं।
गूगल द्वारा लॉन्च किए गए पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन आज से भारतीय बाजार में ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। पिक्सल स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 57,000 रुपए है। यहां उपभोक्ता इसे एक्सचेंज आॅफर और नो कोस्ट ईएमआई पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उम्मीद है कि फ्लिपकार्ट इन स्मार्टफोन की डिलीवरी 26 अक्टूबर तक करेगी। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल दोनों ही स्मार्टफोन 32जीबी और 128जीबी स्टोरेज आॅप्शन में उपलब्ध होंगे। गूगल पिक्सल की कीमत 57,000 रुपए और 66,000 रुपए है। वहीं पिक्सल एक्सएल की कीमत 67,000 रुपए और 76,000 रुपए है। यह स्मार्टफोन काले और सिल्वर रंग आॅप्शन में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल पर मिल रही डील और आॅफर्स के बारे में।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल पर मिलने वाले आॅफर्स
फ्लिपकार्ट ने कुछ बैंक से समझौता किया है जिनमें एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इनमें से यदि किसी भी बैंक के कार्ड का उपयोग यदि इन स्मार्टफोन की खरीदारी के लिए करते हैं तो उपभोक्ताओं को 18 महीने के लिए नो कोस्ट ईएमआई का लाभ मिलेगा। जिसके बाद प्रत्येक महीने कम से कम 3,167 रुपए की ईएमआई देनी होगी। वहीं गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल पर एक्सचेंज आॅफर भी दिया गया है जिसमें उपभोक्ता सही कंडीशन में अपना पुराना स्मार्टफोन देकर केवल 27,000 रुपए में स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते हैं। यह एक्सचेंज स्मार्टफोन के ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करता है। साथ ही यह भी जरूरी है कि आपको पुराना स्मार्टफोन सही कार्य कर रहा हो, तभी आप एक्सचेंज आॅफर का लाभ उठा सकते हैं। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल की झलक, जानें इन स्मार्टफोन के बारे में
फिलहाल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध गूगल पिक्सल स्मार्टफोन जल्द ही आॅफलाइन चैनल के माध्यम से भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में पिक्सल स्मार्टफोन की आॅफलाइन सेल आॅफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कराएगी। लॉन्च इवेंट के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल क्रोम, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और जंबो आदि शामिल हैं।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में केवल डिसप्ले आकार और बैटरी में भिन्नता है। इसके अतिरिक्त इनके सभी फीचर्स एक समान हैं। गूगल पिक्सल में 5-इंच का डिसप्ले और 2,700एमएएच की बैटरी है जबकि पिक्सल एक्सएल में 5.5-इंच का डिसप्ले और 3,450एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के नए आॅपरेटिंग 7.0 नुगट पर कार्य करते हैं। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 64-बिट क्वाडकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। स्मार्टफोन में एड्रीनो 530 जीपीयू उपलब्ध है। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में 4जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में 12.3-मेगापिकसल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें एचडीआर+ और स्मार्टबस्ट जैसे कैमरा फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4के रेजल्यूशन और वीडियो स्टेब्लाइजेशन उपलब्ध हैं। वहीं 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में 3.5एमएम का आॅडियो जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं। वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। गूगल पिक्स्ल को टक्कर देंगे एप्पल आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस7, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स