
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री को फिलहाल रोक दिया गया जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे सैमसंग के मुनाफे में घाटा हो सकता है।
सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 में लगातार आग लगने की घटनाओं के बाद कंपनी ने इस डिवाइस की बिक्री पर रोक लगा दी है। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे कंपनी के मुनाफे में घाटा हो सकता है। जबकि कुछ समय पहले आई रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में हो रही घटनाओं के बाद इसके वैश्विक रिकॉल के बावजूद कंपनी का परिचालन लाभ सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7800 अरब कोरियाई वॉन (सात अरब डॉलर) और कुल राजस्व 49,000 कोरियाई वॉन रहने की उम्मीद जताई गई थी। वहीं अब संशोधन के बाद सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा काफी कम रहा।
गैलेक्सी नोट 7 की विफलता के बाद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी तीसरी तिमाही के मुनाफे के अनुमान में संशोधन किया है और कहा कि इससे उसे 2.4 अरब डॉलर की चपत लगेगी और संभावित कमाई 4.6 अरब डॉलर होगी। इससे पहले कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में सात अरब डॉलर की कमाई का अनुमान लगाया था, जिसमें अब संशोधन कर 4.6 अरब डॉलर कर दिया गया है।
वहीं, कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग मुनाफे के अनुमान में भी पिछले साल की तुलना में 29.63 फीसदी की कमी की है, जबकि पिछली तिमाही की तुलना में यह 36.12 फीसदी कम है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का नोट 7 की नई खेप की बैटरियों में भी विस्फोट की घटनाओं के बाद इस मॉडल को बाजार से वापस लेने के बाद इसका बाजार मूल्य महज दो दिनों में 20 अरब डॉलर कम हो गया है, जोकि पिछली तिमाही की तुलना में 7.73 फीसदी कम है।
सैमसंग ने एक बयान जारी कर कहा, “हाल की घटनाओं के बाद हमने ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए गैलेक्सी नोट 7 का उत्पादन और बिक्री बंद कर दी है। इसके कारण ही तीसरी तिमाही की कमाई पर असर पड़ने की संभावना जताई गई है।”
सैमसंग ने अपने ग्राहकों को नोट 7 का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है, भले ही उन्होंने इसे कंपनी से बदलकर नए मॉडल वाला फोन लिया हो। सैमसंग ने अब तक 25 लाख गैलेक्सी नोट 7 हैंडसेट वापस मंगाया है।
सैमसंग ने बयान में कहा, “ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि चाहे पुराना नोट 7 हो या बदलकर लिया गया नए मॉडल का नोट 7, इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें और कंपनी द्वारा सुझाए गए उपायों का लाभ उठाएं।” सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 रिकॉल के बावजूद सैमसंग का मुनाफा अनुमान से अधिक