
डीजीसीए ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर फ्लाइट में उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है। फ्लाइट में केवल 15 सितंबर के बाद खरीदे गए गैलेक्सी नोट 7 का उपयोग किया जा सकता है।
कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में हो रहे विस्फोट के कारण डीजीसीए ने हवाई यात्रा के दौरान सैमसंग के डिवाइस को उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 उपभोक्ता फ्लाइट में तो इसे आॅन कर सकते थे और न ही इसे चार्ज कर सकते थे। वहीं अब डीजीसीए द्वारा की घोषणा के अनुसार हवाई यात्रा के दौरान गैलेक्सी नोट 7 पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। किंतु इसके बाद केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 उपयोग करने अनुमति है जिन्होंने 15 सितंबर के बाद इसे खरीदा है।
फिलहाल सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 को भारत में लॉन्च नहीं किया है किंतु अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार यह अगले महीने दिवाली के आस-पास लॉन्च हो सकता है। ऐसे में उपभोक्ता किसी भी भारतीय एयरक्राफ्ट में गैलेक्सी नोट 7 का इस्तेमाल कर पाएंगे। क्योंकि उस दौरान लॉन्च होने वाली यूनिट पूरी तरह सुरक्षित होगी। भारत में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी नोट 7 यूनिट में हरे रंग का बैटरी इंडीकेटर उपलब्ध होगा।
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि ‘सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 7 की सिंगल यूनिट को भारत में लॉन्च करेगा। भारत में उपभोक्ताओं को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ग्रीन बैटरी आईकॉन उपलब्ध होगा। हमारे लिए उपभोक्ताओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।’ ‘सेफ’ सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में चाइना में हुआ विस्फोट
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरियों लगातार हो ही विस्फोट की खबरों के बाद कई ट्रांसपोर्ट सर्विस में गैलेक्सी नोट 7 के उपयोग ओर चार्ज पर रोक लगा दी गई थी। वहीं डीजीसीए ने भी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को भारत के किसी भी एयरक्राफ्ट में उपयोग या चार्ज नहीं करने की सलाह दी थी। गौरतलब है कि अभी हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस में सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 में आग की खबर सामने आने के बाद डीजीसीए ने इसे उपयेाग न करने की सलाह दी थी। लेकिन इसमें किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हैं यात्रियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही डीजीसीए द्वारा यह निर्णय लिया गया है। वहीं अब सैमसंग द्वारा सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए जानें के डीजीसीए ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है।
हाल ही में सैमसंग ने ग्लोबली अपने 2.5 मिलियन से अधिक यूनिट को रिप्लेस करने के फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि वह उपभोक्ताओं को क्वालिटी कंट्रोल टेस्ट के बाद यूनिट को सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। वहीं भारतीय बाजार में गैलेक्सी नोट 7 दिवाली के मौके पर लॉन्च होगा। कंपनी ने अपनी आॅफिशियल साइट के माध्यम से से जानकारी दी है कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के देरी से उपलब्ध होने पर कंपनी स्मार्टफोन के साथ गियर वीआर हेडसेट मुफ्त उपलब्ध कराएगी। जिसकी कीमत 7,290 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी 50 डॉलर का आॅकोलस कॉन्टेंट वाउचर भी उपभोक्ताओं को देगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से उपलब्ध होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट