Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

4जीबी रैम और वीआर हेडसेट के साथ जियोनी एस6 प्रो भारत में हुआ लॉन्च, कीमत: 23,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
gionee s6 pro

जियोनी ने भारत में नया स्मार्टफोन एस6 प्रो को लॉन्च किया है जिसमें 4जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर वर्चुअल रियलिटी पसंद करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन एस6 प्रो को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने वीआर हेडसेट को भी लॉन्च है। जियोनी एस6 प्रो को वर्चुअल रियलिटी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है ताकि उपभोक्ताओं को इस स्मार्टफोन के माध्यम से वर्चुअल रियलिटी का अनुभव कराया जा सके। जियोनी एस6 प्रो की कीमत 23,999 रुपए और यह भारत में 1 अक्टूबर से सभी स्टोर्स पर पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को गोल्ड को रोज गोल्ड कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। वहीं कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया वीआर हेडसेट की कीमत 2,499 रुपए है। इसके साथ ही स्मार्टफोन की खरीदारी पर उपभोक्ताओं को तीन महीने को सावन प्रो सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।

यदि आप वचुर्अल रियलिटी को पसंद करते हैं या स्मार्टफोन में इसे उपयोग करना चाहते हैं तो जियोनी एस6 प्रो अच्छा आॅप्शन हो सकता है। इसमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जियोनी वीआर एप प्रीलोडेड हैं जो कि बेहतर वीआर अनुभव देने में सक्षम हैं। इस स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव के लिए वीआर हेडसेट के अलावा स्पिल्ट स्क्रीन का इनोवेटिव फीचर दिया गया है। जो उपभोक्ताओं को वीडियो देखते समय मैसेंजर एप के नोटिफिकेशन देखने की अनुमति देता है। वीआर अनुभव के लिए लिए जियोनी ने जी-स्टोर के साथ कई वीआर गेम उपलब्ध कराए हैं। वहीं जियोनी एस6 प्रो में सिक्योरिटी के लिए फ्रंट पैनल पर ​फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

जियोनी एस6 प्रो की स्पेसिफिकेशन
जियोनी एस6 प्रो में 2.5डी ग्लास के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.8गीगाहर्ट्ज के साथ हेलियो पी10 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक ही एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए जियोनी एस6 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसमें स्क्रीन फ्लैश भी उपलब्ध है।

gionee vr headset

कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर जियोनी एस6 प्रो में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,130एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। जियोनी एस6 प्रो में कई इनबिल्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें वीडियो एडिटर, डेस्कटॉप एडीटर, इमेज+, वीडियो ब्यूटिफिकेशन, टाइम लेप्स और टेक्स्ट रिकॉग्नाइजेशन आदि।

उपभोक्ता जियोनी एस6 प्रो स्मार्टफोन में रिलायंस जीयो 4जी सिम का उपयोग कर ​जीयो वेलकम आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें अनलिमिटेड 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग और एसएमएस के अलावा जीयो एप्स एक्सेस की सुविधा प्राप्त होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles