
अल्काटेल ने अपने पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए 5-इंच डिसप्ले वाला पिक्सी 4 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में अल्काटेल पिक्सी 4 की कीमत 4,999 रुपए है।
अल्काटेल ने नया स्मार्टफोन पिक्सी 4 को लॉन्च किया है। जिसमें 5-इंच डिसप्ले के साथ ही 4जी नेटवर्क की सुविधा दी गई है। भारतीय बाजार में अल्काटेल पिक्सी 4 एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में आकर्षण डिजाइन के साथ ही बेहतरीन आॅडियो, कैमरा और बैटरी लाइफ का अनुभव देने में सक्षम है। यह स्मार्टफोन मेटल सिल्वर,मेटल गोल्ड, वोल्कैनो ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
अल्काटेल पिक्सी 4 के स्पेसिफिकेशन
अल्काटेल पिक्सी 4 में 5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.0गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर एमटीके6735एम प्रोसेसर पर कार्य करता है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। अल्काटेल पिक्सी 4 में फोटोग्राफी के लिए 5-इंच का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें फ्लैश के अलावा वीडियो जूम, पैनोरामा,एचडीआर, फोटो एडीटर, फोटो लाइव फिल्टर, फेस डिटेक्शन, जियो टैग और वीडियो स्टेब्लाइजेशन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें फ्लैश की सुविधा दी गई है।
अल्काटेल पिक्सी 4 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी नेटवर्क के अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस, ऐज, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 12 घंटे का टॉकटाइम, 473 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे का टॉकटाइम, 441 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 4जी नेटवर्क पर 196 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा स्मार्टफोन में जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं। रिलायंस जीयो का प्रभाव: एयरटेल ने लॉन्च किया नया डाटा प्लान जिसमें मिलेगा 50 रुपए में 1जीबी डाटा
गौरतलब है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कम बजट श्रेणी में कई 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो कि अल्काटेल पिक्सी 4 को टक्कर दे सकते हैं। इनमें रिलायंस डिजिटल द्वारा लॉन्च किए गए लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन शामिल हैं। जो कि कम कीमत के होने के साथ 4जी वोएलटीइ सपोर्ट से लैस है।
रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 2 में एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप, 4-इंच डिसप्ले, 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल, 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1,500एमएएच की बैटरी है। रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 3 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट होमशॉप18 पर सेल के लिए उपलब्ध है। जहां इसकी कीमत 3,999 रुपए है। इसमें 4-इंच आईपीएस डिसप्ले, 1.5गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 512एमबी रैम, 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 1,700एमएएच बैटरी और एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप है।
रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 4 में 4-इंच डिसप्ले, 1.5गीगाहर्ट्ज् क्वाडकोर प्रोसेसर, 512एमबी रैम, 2-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, 8जीबी इंटरनल मैमोरी, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 1,400एमएएच बैटरी, एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं। रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 6 में भी 4जी वोएलटीई उपलब्ध है। एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप आधारित लाइफ फ्लैम 6 स्मार्टफोन में 10 भारतीय भाषाएं सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा इसमें 4-इंच डिसप्ले, 1.5गीगहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 512एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी, 2-मेगापिक्सल रीयर व फ्रंट कैमरा और 1,750एमएएच की बैटरी है।