Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

डाटाविंड लॉन्च करेगा 4जी एलटीई स्मार्टफोन जिन पर मिलेगी मुफ्त इंटरनेट एक्सेस की सुविधा

$
0
0
datawind-logo

रिलायंस जीयो के बाद अब डाटाविंड ने भी कम बजट के 4जी एलटीई सपोर्ट के वाले तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें उपभोक्ताओं को एक साल के लिए मुफ्त इंटरनेट एक्सेस की सुविधा प्राप्त होगी।


कम कीमत के टैबेलेट के बाद अब डाटाविंड ने इसी श्रेणी में स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने तीन स्मार्टफोन की घोषणा की है जिनमें 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन अगले महीने दिवाली से पहले लॉन्च किए जाएंगे और तभी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन की कीमत 3,000 रुपए से 5,000 रुपए के बीच हो सकती है। वैसे डाटाविंड इससे पहले भी कम कीमत का स्मार्टफोन अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर चुका है जिनकी शुरूआती कीमत 1,500 रुपए है।

किंतु डाटाविंड द्वारा पेश किए गए नए स्मार्टफोन में कंपनी ने उपभोक्ताओं को बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ​मुहैया कराने की कोशिश की है। एक स्मार्टफोन में जहां 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं दूसरे स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा तीसरा स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध होगा। वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन जैसे डिसप्ले, रेजल्यूशन, कैमरा, बैटरी क्षमता और आॅपरेटिंग सिस्टम आदि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इन स्मार्टफोन का निर्माध डाटाविंड के हैदराबाद और अमृतसर स्थित प्लान में होगा। वहीं कंपनी को उम्मीद है कि इन स्मार्टफोन के बाजार में आने के बाद सेल में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

डाटाविंड ने वर्चुअल नेटवर्क आॅपरेटर लाइसेंस के लिए भी अप्लाई है और इस डील में स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को कंपनी के सिम कार्ड पर सस्ती इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा देगा। डाटाविंड के सीईओर सुनीत सिंग तुली का कहना है​ कि ‘हम अपने 4जी स्मार्टफोन के साथ एक साल के लिए मुफ्त इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा मुहैया कराएंगे।’ वहीं अन्य खबरों के अनुसार कंपनी केवल 99 रुपए में अनलिमिटेउ इंटरनेट ब्राउजिंग उपलब्ध करा सकती है। एप्पल ने आईफोन 7 की सेल के लिए फ्लिपकार्ट से की साझेदारी

फिलहला कंपनी के नेटवर्क के बारे कोई जानकारी नहीं दी गई​ कि कंपनी 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क पर कैसे आॅफर उपलब्ध कराएगी। किंतु उम्मीद है कि कंपनी का लक्ष्य ऐसे उपभोक्ताओं तक पहुंच बनान है जो कि पहली बार स्मार्टफोन खरीद रहे हैं और पहली बार ही स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे।

गौरतलब है​ कि हाल ही में रिलायंस जीयो ने लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के साथ ही मुफ्त जीयो कार्ड भी मुहैया कराया है। कम बजट के लाइफ स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 2,999 रुपए है। लाइफ ब्रांड के अंतर्गत उपलब्ध होने वाले सभी स्मार्टफोन में एचडी वॉयस कॉलिंग के लिए 4जी एलटीई और वोएलटीई सर्पोट दिया गया है। वहीं रिलायंस जीयो ने अभी अपना जीयो प्रीव्यू आॅफर भी लॉन्च किया है। जिसका लाभी लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के साथ ही लगभग सभी 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर लिया जा सकता है। जीयो प्रीव्यू आफॅर में अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉल के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस,अनलिमिटेट इंटरनेट सर्विस और जीयो एप्स का लाभी लिया जा सकता है। जीयो प्रीव्यू आॅफर 90 दिनों के लिए बिल्कुल मुफ्त है। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर लॉन्च, 31 दिसंबर तक मिलेंगी जीयो सर्विस मुफ्त


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles